इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पूर्व पीएम गिलानी के पुत्र अली हैदर गिलानी को अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में ढूंढ निकाला गया।
गजनी प्रांत में मिला
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमर ने विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज को फोन पर सूचित किया कि अली हैदर गिलानी को गजनी प्रांत में ढूंढ निकाला गया है। अली को पाकिस्तान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए आवश्यक चिकित्सा जांच की जा रही है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल अली भुट्टो ने भी अली को अफगानिस्तान से ढूंढ निकाले जाने की घोषणा ट्विटर पर की।
अफगानिस्तान के राजदूत ने किया फोन
बिलावल ने कहा कि पूर्व पीएम गिलानी को अफगानिस्तान के राजदूत ने फोन कर बताया कि अफगानिस्तान में एक सफल अभियान में अली को तलाश लिया गया है।
अली को 2013 में अगवा किया गया था
अली को मुल्तान में 9 मई, 2013 को बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था। उसका अपहरण तब किया गया जब वह मुल्तान के फारख टाउन में एक समर्थक के घर के बाहर नुक्कड़ सभा से निकल रहे थे। अपहरण की इस घटना में उनके दो साथियों को मार दिया गया था।