फ्रांस में पुलिस पर बड़ा एक्शनः अब ऐसा किया तो खैर नहीं

अमेरिका में 46 वर्षीय अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही बवाल जारी है। ये नस्लवाद और रंगभेद की लड़ाई देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंच गई है।

Update:2020-06-12 11:35 IST

पेरिस: अमेरिका में 46 वर्षीय अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही बवाल जारी है। ये नस्लवाद और रंगभेद की लड़ाई देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंच गई है। नस्लवाद और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ देश और विदेश में बड़े प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसके बाद फ्रांसीसी सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि पुलिस अब लोगों को गिरफ्तार करते समय गला नहीं दबा सकेगी।

इस तरीके को ट्रेनिंग में नहीं किया जाएगा शामिल

आंतरिक विषयों के मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने गला दबाने को एक खतरनाक तरीका बताया। कास्टानेर ने जमीन पर लिटाकर किसी व्यक्ति की गर्दन या गले पर दबाव डालने को गला दबाने के रूप में व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अब इस तरीके को ट्रेनिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बड़ा संकटः केंद्र ने इस जगह बताई वेंटिलेटर व बेड की कमी, अब क्या होगा

हमारे समाज और गणतंत्र में नस्लवाद की कोई जगह नहीं

क्रिस्टोफ कास्टानेर ने बीते हफ्ते फ्रांस के कई शहरों में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (Black Lives Matter) को लेकर हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं विरोध की आवाज सुन रहा हूं और लोगों का दुःख भी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ना हमारे समाज और ना ही हमारे गणतंत्र में नस्लवाद की कोई जगह है।

अश्वेत अडामा ट्रेरे के लिए न्याय की मांग

US में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद देश में कई जगह प्रदर्शन हुए, जिससे प्रेरित होकर फ्रांसीसी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस हिरासत में शहीद हुए 24 वर्षीय अश्वेत अडामा ट्रेरे के लिए न्याय की मांग की। अडामा ट्रेरे के भी आखिरी शब्द वहीं थे, जो जॉर्ज फ्लॉयड के थे, यानी आई कान्ट ब्रिथ (मैं सांस नहीं ले सकता)।

यह भी पढ़ें: कोरोना का इलाज मुफ्त मेंः लूट रोकने को सभी राज्य सरकारें कर सकती हैं ये एलान

फ्रांसीसी पुलिस अमेरिकी पुलिस की तरह नहीं

बीते मंगलवार को नस्लवादी पुलिस की बर्बरता मामले के विरोध में पेरिस में हाई कोर्ट के आसपास सड़कों पर भारी मात्रा में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटी थी। वहीं कास्टानेर ने इस बात से साफ इनकार किया कि फ्रांस की पुलिस ने अश्वेत लोगों के खिलाफ हिंसा को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी पुलिस अमेरिकी पुलिस की तरह नहीं है।

नस्लवाद का पता चलने पर तुरंत निलंबित किया जाएगा

आंतरिक विषयों के मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने कहा कि पुलिस फोर्स में नस्लवाद का पता चलने पर तुरंत निलंबित किया जाएगा। मैं नस्लवाद के लिए अपने गणराज्य में शून्य सहिष्णुता चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन 20 राज्यों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News