यहां आग का तांडव! खतरे में 2 लाख परिवार, अंधेरे में डूबा ये पूरा शहर

वहीं, रिहाइशी इलाकों में भी अब आग की लपटे पहुंचने लगी हैं, जिसकी वजह से यहां अफरतफरी मची हुई है। आग के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Update:2019-10-25 12:22 IST
यहां आग का तांडव! खतरे में 2 लाख परिवार, अंधेरे में डूबा ये पूरा शहर

सैक्रामेंटो: कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां अब 2 लाख से ज्यादा परिवार दिक्कत में हैं क्योंकि उनके घरों की बिजली चली गयी है। बताया जा रहा है कि इन 2 लाख परिवारों की बिजली काट दी गयी है।

यह भी पढ़ें: यहां बहुमत से दूर BJP ऐसे बनाएगी सरकार, जानिए पूरा प्लान

रिपोर्ट्स के अनुसार, जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए 50 से अधिक इंजन, आठ एयर टैंकर और तीन बुलडोजर द्वारा समर्थित 500 से अधिक अग्निशामकों को तैनात किया गया है। इसकी वजह से 2 लाख लोगों के घरों में बिजली कटौती की गई है। कैलिफोर्निया के जंगलों में गुरुवार को आग लगी थी, जिसको बुझाने की कोशिश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा बदलाव: धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जान लें ये नियम

वहीं, रिहाइशी इलाकों में भी अब आग की लपटे पहुंचने लगी हैं, जिसकी वजह से यहां अफरतफरी मची हुई है। आग के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही, सरकार ने स्थानीय निवासियों को इस भंयकर आग लगने के बाद आस-पास के स्थान छोड़ने का आदेश दिया है। आग लगने की वजह से यह 200 एकड़ तक फैल गई। इसकी वजह से कैलिफोर्निया काफी नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News