Gaza में हो रहे नरसंहार पर भारत ने जताई चिंता, बंधकों की रिहाई की अपील
गाजा में हमलों के बीच इजरायली सेना ने लोगों को पूर्वी गाजा छोड़कर मध्य क्षेत्र की ओर जाने का आदेश दिया, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इजराइल जल्द ही एक नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू कर सकता है। पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने बताया कि इजराइल अब अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।;
Israel Hamas War (photo: social media )
Israel Airstrike on Gaza: मिडिल ईस्ट में युद्धविराम के लिए चल रही बातचीत के बीच इजरायल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को "सिर्फ शुरुआत" बताते हुए कहा कि गाजा पर हुए हवाई हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक युद्धविराम की बातचीत सफल नहीं होती। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल हमास से अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए हमले तेज करेगा।
भारत ने गाजा की स्थिति पर जताई चिंता
गाजा के हालात पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि "यह जरूरी है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए। हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।" भारत ने यह भी सुनिश्चित किया कि गाजा में मानवीय संकट का समाधान किया जाए।
इजरायल के हमले में 400 से अधिक की मौत
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने मंगलवार, 18 मार्च 2025 को गाजा में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए। इस हमले के बाद हमास के प्रवक्ता ने युद्धविराम के लिए अमेरिकी दूत के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, "इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। हमास इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते को जारी रखना चाहता था।"
इजरायल के रक्षा मंत्री की चेतावनी
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो गाजा में "नरक के दरवाजे" खोल दिए जाएंगे। दूसरी ओर, हमास का कहना है कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के हमले किए हैं।