ईरान ने अमेरिकी एजेंसी CIA के लिए जासूसी करने पर 'रक्षा मंत्रालय के ठेकेदार' को दी फांसी
अमेरिका और ईरान में तनाव के बीच तेहरान ने अपने एक अधिकारी दर्दनाक सजा दी है। ईरान ने अमेरिकी जासूसी एजेंसी सीआईए के लिए जासूसी करने के दोषी 'रक्षा मंत्रालय के ठेकेदार' को फांसी दे दी।;
तेहरान: अमेरिका और ईरान में तनाव के बीच तेहरान ने अपने एक अधिकारी दर्दनाक सजा दी है। ईरान ने अमेरिकी जासूसी एजेंसी सीआईए के लिए जासूसी करने के दोषी 'रक्षा मंत्रालय के ठेकेदार' को फांसी दे दी। अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने शनिवार को बताया।
यह भी पढ़ें…भारत के सभी प्रस्तावों का विरोध करते हुए पाक ने करतारपुर गलियारा के लिए रखीं शर्तें
एजेंसी ने ईरानी सेना के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्रालय के अंतरिक्ष संगठन के ठेकेदार जलाल हाजी जावर को फांसी की सजा दी गई है, जिन्होंने सीआईए और अमेरिकी सरकार के लिए जासूसी की थी।
यह भी पढ़ें…पाकिस्तानी फैन ने की सैफ अली खान की बेइज्जती, देखने गए थे विश्व कप, Video वायरल