इस मामले में आगे निकला पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश रह गए पीछे
पाकिस्तान (Pakistan) कामगारों को विदेश भेजने के मामले में भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) जैसे अन्य क्षेत्रीय देशों को पछाड़ कर आगे निकल गया है।;
Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) कामगारों को विदेश भेजने के मामले में भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) जैसे अन्य क्षेत्रीय देशों को पछाड़ कर आगे निकल गया है। पाकिस्तान कोरोना वायरस महामारी के बावजूद, 2020 में विभिन्न देशों में कामकाज के लिए लगभग 224,705 श्रमिकों को भेजकर इस क्षेत्र में 'मैनपावर एक्सपोर्ट लीडर' के रूप में उभरा है।
इस बात की जानकारी पाकिस्तान के प्रवासी और मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि पिछले साल बांग्लादेश ने 217,699 श्रमिकों को विदेश भेजा जबकि भारत ने 94,145 लोगों को रोजगार के उद्देश्य से बाहर भेजा। पाकिस्तान के प्रवासी और मानव संसाधन मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान महामारी के बावजूद इस क्षेत्र में 'मैनपावर एक्सपोर्ट लीडर' बन गया है। मानव संसाधन बाहर भेजने के मामले में पाकिस्तान ने 2020 में भारत और बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया।
पिछले सप्ताह इमरान खान (Imran Khan) की सरकार की ओर से जारी किए गए पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 11.4 मिलियन से अधिक पाकिस्तानी 50 से अधिक देशों में रोजगार के लिए विदेश गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के ज्यादातर श्रमिक खाड़ी के देशों में जाते हैं। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, पाकिस्तानी श्रमिक (96 प्रतिशत) ज्यादातर खाड़ी देशों में जाते है। इसमें भी अधिकांश सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जाते हैं।
हालांकि, कोरोना के चलते कुल मिलाकर खाड़ी के देशों में जाने के लिए 2020 में पंजीकृत प्रवासियों के मामले में गिरावट देखी गई है। विदेश जाने वालों में 60 प्रतिशत पाकिस्तानी सबसे ज्यादा काम करने के लिए सऊदी अरब गए हैं। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 24 प्रतिशत पाकिस्तानी मजदूरों ने संयुक्त अरब अमीरात को काम करने वाली जगह के तौर पर चुना। 4.6 फीसदी पाकिस्तानी कामगार ओमान पहुंचे।
पाकिस्तान आर्थिक सर्वे के मुताबिक, 2020 के दौरान कुल 136,339 लोग सऊदी अरब, 53,676 यूएई, 10,336 ओमान और कई अन्य देशों में गए हैं। इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि मंत्रालय दुनिया में नए रोजगार बाजारों की खोज करके पाकिस्तानी मानव संसाधन को भेजने को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार मजदूरों के विदेश जाने से पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर लाभ भी हुआ है। विदेश में कार्यरत पाकिस्तानी कामगारों की तरफ से भेजे जाने वाले मनीऑर्डर से होने वाली कमाई मई में 2 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई। पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक के अनुसार मई में 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का धन पाकिस्तान में आया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33.5 फीसदी अधिक है।