सेना का पाक पर एक्शन: तैयार किया नया प्लान, अब ऐसे होगी घुसपैठ

भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा हर बार हार मिलने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब आतंकी घुसपैठ का नया तरीका निकाल लिया है। अब पड़ोसी मुल्क सुरंगों के जरिए घुसपैठ करवा रहा है।

Update: 2020-11-23 05:16 GMT
पाकिस्तान अब सुरंगों के जरिए करा रहा आतंकी

नई दिल्ली: आतंक को अपनी सरजमीं पर पनाह देने वाला पाकिस्तान अक्सर भारत के खिलाफ अपनी नापाक साजिशें रचता रहता है। यही नहीं भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराकर आतंकी साजिशों को अंजाम देने की भी पाकिस्तान ने हजारों कोशिशें की, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों के चलते वो अपने इस हरकत में नाकाम होता जा रहा है। आए दिन सुरक्षाबल पाकिस्तान से आए आतंकियों को ढेर करते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क अपनी जमीन पर आतंक को पनाह देना बंद कर दें।

पाकिस्तान ने घुसपैठ का खोजा नया तरीका

वहीं भारतीय सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने अब आतंकियों की घुसपैठ कराने का नया तरीका खोज निकाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारबंदी वाले क्षेत्र में कड़े सुरक्षा घेरे को देखते हुए पाकिस्तान सुरंग खोदकर आतंकी घुसपैठ करवा रहा है। दरअसल, रविवार तड़के सांबा सेक्टर में घुसपैठ के लिए खोदी गई चौथी सुरंग मिली है। बता दें कि इससे पहले भी आईएसआई ने पाकिस्तान की सेना और रेंजरों की सहायता के जरिए सुरंग खोदकर घुसपैठ कराने कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: पूर्व PM शोक में डूबेः मां का लंदन में निधन, संवेदनाओं का लगा तांता

(फोटो- सोशल मीडिया)

इससे पहले भी मिल चुकी हैं सुरंगें

बता दें कि इससे पहले साल 2016 में भी सांबा सेक्टर में चचवाल में भारतीय सीमा के अंदर करीब 500 मीटर तक की सुरंग मिली थी। इसके बाद साल 2018 में रामगढ़ के चमलियाल के पास भी भारतीय क्षेत्र में 200 मीटर लंबी सुंरग मिली थी। वहीं इस साल 29 अगस्त 2020 को जिला के सीमावर्ती गांव बैनगलाड की सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में 170 मीटर लंबी सुरंग मिली।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने किया भयानक हमला: सुरक्षाकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत, बदला लेगी सेना

पहले तस्करी के लिए किया जाता था इस रूटों का इस्तेमाल

गौरतलब है कि पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों के साथ-साथ अन्य सामानों की तस्करी (Smuggling) की जाती थी। लेकिन बाद में इन रूटों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाने लगा। वहींं अब अपनी साजिशों को नाकाम होता देख और सीमा पर सुरक्षा घेरा कड़ा होने के बाद पाकिस्तान अब सुरंगें खोदकर घुसपैठ करवा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरंगें उस इलाके में खोदी जा रही हैं, जहां से तस्करी और घुसपैठ पहले भी होती रही है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पुतिन को हुई ये खतरनाक बीमारी, राष्ट्रपति पद से देंगे इस्तीफा, दुनिया में हलचल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News