पाक मीडिया ने दो नाबालिगों के धर्म परिवर्तन को बताया भारतीय प्रोपेगेंडा, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से कहा कि पूरे मामले पर हमें रिपोर्ट दें। पाकिस्तान के सिंध में दो हिंदू लड़कियों का होली से एक दिन पहले अपहरण किया गया।
नई दिल्ली: पाकिस्तान में दो नाबालिग लड़कियों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद से जहां दुनिया भर में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है। वहीं अब पाक मीडिया इस मामले को दबाने में जुट गया है। उसने दो लड़कियों के धर्म परिवर्तन के मामले को झूठा बताते हुए इसे भारतीय प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया है। पाक मीडिया ने कहा है कि दोनों लड़कियों ने बिना किसी दबाव के इस्लाम धर्म कबूल किया है।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तानी में ‘जबरन निकाह’ को मजबूर भारतीय महिला लौटेगी अपने देश ‘भारत’
ये है पूरा मामला
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली की पूर्वसंध्या पर 13 वर्षीय रवीना और 15 वर्षीय रीना का ‘‘प्रभावशाली’’ लोगों के एक समूह ने घोटी जिले स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया था।
अपहरण के बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह कराते दिख रहे हैं। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें लड़कियां इस्लाम अपनाने का दावा करते हुए कह रही है कि उनके साथ किसी ने जबरदस्ती नहीं की है। पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय ने घटना के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन कर मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पाकिस्तान के अख़बार 'द टाइम्स ऑफ़ इस्लामाबाद' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लड़कियों ने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल किया है। उन्होंने अपने साथ किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती की बात से भी इनकार किया है।
अख़बार ने रीना- रवीना मामले में आज अपने पोर्टल पर खबर प्रकाशित की है। इस खबर की हेडलाइंस के माध्यम से भारत को झूठा साबित करने की कोशिश की है।
खबर की हेडलाइंस है "Two Pakistani hindu sisters converted to Islam, rejected Indian propaganda of forcible conversion"
हिंदी में अगर इसका अनुवाद करे तो हेडलाइंस कुछ इस प्रकार होगी। "दो पाकिस्तानी हिन्दू लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया, दवाब देकर धर्म परिवर्तन के भारतीय प्रोपेगेंडा को ठुकराया"।
इस खबर की हेडलाइंस को पढ़कर ये साफ हो जाता है पाक मीडिया इस मामले को दबाना चाहता है, इसलिए उसने रीना-रवीना केस को अपनी खबर में भारतीय प्रोपेगेंडा बताया है।
विदेश मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से कहा कि पूरे मामले पर हमें रिपोर्ट दें। पाकिस्तान के सिंध में दो हिंदू लड़कियों का होली से एक दिन पहले अपहरण किया गया।
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को देश के अल्पसंख्यकों से किए गए वादे की याद दिलाई। पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय धनजा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मामले का संज्ञान लेने और पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यक वास्तव में सुरक्षित हैं, यह साबित करने की मांग की।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान में हिंदू युवती का अपहरण, परिवार वालों का आरोप- करवा सकते धर्म परिवर्तन