जल्द आएगा WORLD का पहला इलेक्ट्रिक प्लेन, जो भर सकेगा आपके घर से उड़ान

Update:2016-05-16 17:54 IST

जर्मनी: जर्मनी की एक स्टार्ट-अप कंपनी वर्ल्ड का पहला बिजली से चलने वाला व्यक्तिगत विमान बना रही है। जिसे दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और यह आपके गार्डन से भी उड़ान भर सकेगा। यह विमान पारिस्थितिकी अनुकूल है। पूरी तरह से बिजली से चलने वाले इस अंडाकार 2 सिटर विमान में डक्ट वाले पंखे होंगे जिससे इसे पारंपरिक हेलीकॉप्टर से ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाया जा सके और इससे ज्यादा आवाज भी न हो।

इस प्लेन को प्राइवेट जेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है

शोर-शराबा और पप्रदूषण होगा कम

-यूरोपियन स्पेस एजेंसी के कारोबार इन्क्यूबेटर में मौजूद कंपनी लिलम के सीईओ डैनियल वेगैंड ने कहा कि हमारा लक्ष्य है रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक विमान विकसित करना।

-हम एक विमान बना रहे हैं जिसके लिए एयरपोर्ट पर जटिल और खर्चीले बुनियादी ढांचे की जरूरत न हो।

-इस कंपनी की स्थापना म्यूनिख यूनिवर्सिटी के डैनियल समेत चार ग्रेजुएट्स ने मिलकर की है।

प्रदूषण रहित है यह विमान

-डैनियल ने कहा कि शोर-शराबा और पप्रदूषण घटाने के लिए हम बिजली से चलने वाले ईंजन का उपयोग कर रहे हैं

-जिससे इसका उपयोग शहरी इलाके के पास भी किया जा सके।

-उन्होंने कहा कि इस विमान का दायरा 500 किलोमीटर होगा और इसकी बिक्री 2018 से हो सकेगी।

-इस प्लेन में 435 हॉर्स पावर का इंजन लगेगा।

इस प्लेन की लैंडिंग और टेकआॅफ घर के गार्डेन से भी हो सकेगी

-इसकी टॉप स्पीड 402 किमी/घंटा होगी।

-साइज में छोटा होने के कारण इसे सिर्फ 50 बाय 50 फीट जगह की जरूरत होगी।

-यह 600 किलोग्राम तक वजन ले जा सकेगा।

-वर्टिकल टेकआॅफ और लैंडिंग की खासियत होने के कारण इसे जमीन और एयरपोर्ट की जरूरत भी नहीं होगी।

Tags:    

Similar News