PM Modi UAE Visit: 'हर भारतीय आपको सच्चा दोस्त मानता है', सऊदी शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात में बोले पीएम मोदी
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को शुक्रिया कहा। पीएम मोदी बोले, 'भारत आपको सच्चा दोस्त मानता है।'
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस की यात्रा संपन्न करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार (15 जुलाई) को द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई प्रदान करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) के साथ बातचीत की।
पीएम मोदी का यूएई के राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन में औपचारिक स्वागत किया गया। यहां UAE के राष्ट्रपति ने गर्मजोशी के साथ गले मिलकर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी-हर भारतीय सच्चे दोस्त के रूप में देखता है
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ। पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा, हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।'
भारत-यूएई का द्विपक्षीय व्यापार 20% बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापार (India-UAE Trade), निवेश तथा रक्षा संबंधों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद से कहा, 'भारत आपको सच्चा दोस्त मानता है। अबू धाबी में पीएम मोदी (PM Modi in Abu Dhabi) ने कहा, हमारा द्विपक्षीय व्यापार 20 प्रतिशत बढ़ गया है। हमने 85 अरब डॉलर का व्यापार हासिल किया है। जल्द ही हम 100 अरब डॉलर का लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे।'
पीएम मोदी ने ट्वीट किया
يسعدني دائمًا مقابلة صاحب السمو الشيخ محمد بن زايد آل نهيان. طاقته ورؤيته للتنمية رائعة. ناقشنا النطاق الكامل للعلاقات بين الهند والإمارات العربية المتحدة بما في ذلك سبل تعزيز العلاقات الثقافية والاقتصادية.@MohamedBinZayed pic.twitter.com/Yom2sKv8Sz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
स्थानीय मुद्रा में व्यापार, मजबूत करेगा आधार
प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान की मौजूदगी में भारत और यूएई ने स्थानीय मुद्राओं में व्यापार (Trade in Local Currencies) करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ये समझौता दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास तथा मजबूत और आर्थिक भागीदारी को दिखाता है। अपनी मुद्रा में ट्रेड सेटलमेंट की व्यवस्था होने से ना सिर्फ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा, बल्कि दोनों देशों में निवेश के आधार को भी मजबूती मिलेगी।'
'मिशन लाइफ' पर जोर
भारतीय प्रधानमंत्री ने COP28UAE के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर (Dr. Sultan Al Jaber) से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, कि उनके साथ उनकी बेहद उपयोगी बैठक हुई है। इस भेंट-मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारी चर्चा सतत विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर केंद्रित थी। इस दिशा में भारत के योगदान, विशेष तौर पर 'मिशन लाइफ' पर हमारे जोर पर प्रकाश डाला गया।
PM मोदी ने CPO-28 के बारे में बताया
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, डॉ. जाबेर ने प्रधानमंत्री मोदी को आगामी CPO-28 के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने यूएई की सीओपी-28 की अध्यक्षता के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। पीएम ने जलवायु परिवर्तन (Climate change) को संबोधित करने के लिए भारत के प्रयासों और पहल पर भी प्रकाश डाला।
बुर्ज खलीफा पर तिरंगे के साथ पीएम मोदी की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में दुबई में बनी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर भारतीय तिरंगे के साथ मोदी की तस्वीर को प्रदर्शित किया गया है। पीएम मोदी के स्वागत में लाइट से लिखा गया- 'वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी।' रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उसे ट्वीट किया।
Burj Khalifa lits up to welcome PM @narendramodi Ji.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 15, 2023
????? pic.twitter.com/hwIhEK5Frq