Russia-Ukraine Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सम्बोधन, पूर्वी यूक्रेन के दो अलग क्षेत्रों को दी देश की मान्यता
Russia Ukraine Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लदीमिर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो क्षेत्रों को मान्यता देने के साथ ही इससे संबंधित दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं।
Russia Ukraine Conflict :रूस-यूक्रेन के मध्य बढ़ रहा तनाव अब व्यापक रूप धर चुका है। ऐसे में कहीं से भी इस संकट के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसी के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक हालिया संबोधन ने दोनों देशों के बीच के माहौल को और अधिक संगीन बना दिया है। पुतिन के इस ऐलान के चलते देशों देशों के बीच तनाव घटने की बजाय बढ़ सकता है।
दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एक हालिया संबोधन में पूर्वी यूक्रेन के दो क्षेत्र डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को स्वघोषित रूप से एक अलग गणराज्य देश के रूप में मान्यता दे दी है। व्लादिमीर पुतिन द्वारा लिए गए इस निर्णय के चलते अब यूक्रेन में रूसी सेना और सैनिकों के प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है, यकीनन इस निर्णय के चलते रूस और यूक्रेन के बीच तनाव निश्चित रूप से बढ़ेगा।
रूसी राष्ट्रपति ने संधि पर किए हस्ताक्षर
रूसी राष्ट्रपति व्लदीमिर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो क्षेत्रों को मान्यता देने के साथ ही इससे संबंधित दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। व्लदीमिर पुतिन ने डोनेत्स्क (Donetsk) की डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) और लुंगस्क(Lugansk) की लुंगस्क पीपुल्स रिपब्लिक (LPR) के साथ संधि को अंतिम रूप देते हुए आधिकारिक कार्यवाहियां पूरी कर ली हैं।
रूस ने यूक्रेन के नाटो समूह में शामिल होने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा है, यदि यूक्रेन नाटो देशों के समूह में शामिल होता है तो इससे रूस को खतरा पहुंच सकता है, हालांकि अब संकट और भी गहरा हो रहा है। रूसी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के दो क्षेत्रों को देश की मान्यता दिए जाने के पश्चात अब उन देशों में रूस अपने सैनिकों को तैनात करने को लेकर योजना बना सकता है, जिससे युद्ध जैसे हालात और तीव्रता से उत्पन्न होंगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।