Russia-Ukraine Crisis: बेलारूस ने कहा, रूसी सैनिक अनिश्चित काल तक रहेंगे

रूस ने 10 फरवरी को शुरू हुए 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास के समाप्त होने के बाद बेलारूस से अपनी सेना हटाने का वादा किया था।;

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-20 19:53 IST

Russia Ukraine Crisis: रूस – उक्रेन विवाद के बीच बेलारूस ने कहा है कि सैन्य अभ्यास के लिए बेलारूस भेजे गए रूसी सैनिक अनिश्चित काल के लिए वहां बने रहेंगे। बेलारूस के रक्षा मंत्री, जनरल विक्टर ख्रेनिन ने कहा कि रूस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास पूरा होने के बाद रूसी सैनिक रुकेंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पूर्व में डोनबास में स्थिति बिगड़ने के कारण यह कदम आवश्यक हो गया है।

रूस ने 10 फरवरी को शुरू हुए 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास के समाप्त होने के बाद बेलारूस से अपनी सेना हटाने का वादा किया था। नाटो में महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि शीत युद्ध के बाद से बेलारूस में सैनिकों और आधुनिक हथियारों का सबसे बड़ा जमावड़ा तैनात किया है। इनमें 30,000 लड़ाकू सैनिक, विशिष्ट स्पेट्सनाज़ इकाइयाँ, एसयू-35 लड़ाकू जेट और एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणालियाँ शामिल हैं। रूसी सेनाएं बेलारूस की सीमा के करीब और उक्रेन की राजधानी कीव से 160 मील दूर तैनात हैं।

हाल ही में बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी ने कहा था कि संयुक्त अभ्यास के बाद एक भी रूसी सैनिक बेलारूस में नहीं रुकेगा। यही बात रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कही थी।

सैनिकों की तस्वीर 

रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को अपना दावा दोहराया कि रूस की उक्रेन पर सैन्य आक्रमण करने की कोई योजना नहीं है। पेसकोव ने कहा कि रूस ने अपने पूरे इतिहास में कभी किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि उक्रेन के पूरब में स्थित डोनबास क्षेत्र में किसी भी अनियोजित घटना या मामूली उकसावे के कारण बेहद खराब परिणाम हो सकते हैं।

यूक्रेन के संयुक्त बलों की कमान ने कहा है कि रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे तक यूक्रेन के नियंत्रण वाले 10 गांवों और कस्बों के खिलाफ 27 तोपखाने हमले शुरू कर दिए गए थे। इसने रूस के सशस्त्र बलों पर भड़काऊ गोलाबारी का आरोप लगाया। इसमें कहा गया है कि शनिवार से यूक्रेन के दो सैनिक मारे गए हैं और पांच घायल हुए हैं।

उक्रेन के पूर्व में लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के अलगाववादियों ने दावा किया है कि उनपर यूक्रेन सेना द्वारा हमले किये जा रहे हैं जिसमें दो नागरिक मारे गए हैं। यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड ने इस आरोप झूठ बताया है और कहा है कि उक्रेनी सैनिकों को किसी भी सक्रिय कार्रवाई से परहेज करने का आदेश दिया गया था।

Tags:    

Similar News