Russia - Ukrain Crisis: यूक्रेन पर कभी भी हमला बोल सकती है रूसी सेना, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जताया अंदेशा
Russia Ukraine Crisis: अमेरिकी रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुबह 3 बजे राष्ट्रपति ब्वादिमीर पुतिन यूक्रेन पर हमले के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। सुबह साढ़े पांच बजे रूसी सेना यूक्रेन पर हमला बोलेगी।;
Russia - Ukrain Crisis: रूस और यूक्रेन (Russia - Ukrain Crisis) के बीच चल रहे तनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी रक्षा सूत्रों के अनुसार, बुधवार की सुबह रूसी सेना यूक्रेन की सीमा में प्रवेश कर सकती है। रूस (Russia) के निशाने पर पहला यूक्रेनी शहर मरियापोल होगा, जो रूसी सेना (Russia Army) से केवल 48 किलोमीटर दूर है। अमेरिकी रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुबह 3 बजे राष्ट्रपति ब्वादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) यूक्रेन (Ukrain) पर हमले के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। सुबह साढ़े पांच बजे रूसी सेना (Russia Army) यूक्रेन (Ukrain) पर हमला बोलेगी। रूस के संभावित हमले को भांपते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Ukrain President Vladimir Zelensky) ने भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बुधवार यानि कल रूसी सैन्य आक्रमण की संभावना जतायी है।
रूस के सैनिक हटे थे पीछे
इससे पहले आज ही ऐसे कई मीडिया रिपोर्टस सामने आए थे जिसमे अमेरिका (America) के अगुवाई वाले नाटो के हवाले से कहा गया था कि यूक्रेन सीमा (Ukrain Border) के पास तैनात रूसी सेना पीछे हटने लगी है। रूसी सैनिक वापस अपने बैरकों में जा रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) ने भी इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा था कि युद्ध संबंधी प्रशिक्षण खत्म होने के बाद सैनिक वापस अपने अड्डे पर लौट रहे हैं। हालांकि इस पर यूक्रेन विदेश मंत्री ने अधिक उत्साह न दिखाते हुए कहा था कि हम पहले देखेंगे औऱ फिर भरोसा करेंगे। वहीं, ब्रिटेन ने भी रूसी आक्रमण की प्रबल संभावना जतायी थी।
अमेरिका पहले भी कर चुका है दावा
अमेरिकी विभाग (US Department) की उस खुफिया रिपोर्ट ने यूरोप में बैचेनी और बढ़ा दी है जिसमे दावा किया गया कि रूस (Russia) चीन (China) में हो रहे विंटर ओलंपिक के समापन के बाद यूक्रेन पर हमला बोल सकता है। अमेरिका खुफिया सूत्रों ने बताया था कि 20 फरवरी तक रूस यूक्रेन पर हमला बोल सकता है।
बेनतीजा रही थी बाइडन और पुतिन की बातचीत
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) औऱ रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बीच एक घंटे से अधिक फोन पर बात हुई थी। इस दौरान इडन ने पुतिन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश उसे करारा जवाब देंगे।
पुतिन को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि युध्द मानव जाति के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, इसलिए वो युध्द के बारे में न सोचें। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को भरोसा देते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन संकट पर कूटनीतिक बातचीत के लिए तैयार है। जिसपर रूसी पक्ष द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
बता दें कि कई यूरोपीय देश यूध्द की आहट को देखते हुए अपने लोगों को यूक्रेन जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं। कई देशों ने अपने दूतावासों को बंद भी कर लिया है। भारत ने भी अपने नागरिकों को इसे लेकर चेताया है। अब भी कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।