Russia Ukraine Crisis: गहराता जा रहा है रूस-यूक्रेन संकट, रूस ने न्यूक्लियर अभ्यास और नौसेना के ज़रिए दिखाई अपनी ताकत
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच रूस ने अपनी नौसेना के आधुनिक जहाजों और न्यूक्लियर हथियारों का अभ्यास किया है।
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव (Russia Ukraine Tanav) अब एक बड़े संकट का रूप ले चुका है और यह संकट दिन-ब-दिन तेज़ी से गहराता जा रहा है। बीते समय में कई देशों द्वारा इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की जा चुकी है।
इस दौरान रूस ने आग में घी डालने वाला काम करते हुए अपने नौसेना के आधुनिक जहाजों और न्यूक्लियर हथियारों का अभ्यास किया है। रूस के इस अभ्यास के चलते रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने को लेकर बातें काफी हद तक साफ ही रही हैं। आपको बता दें कि रूस ने बेलारूस में न्यूक्लियर हथियारों के परीक्षण के साथ ही काला सागर में नौसेना के लड़ाकू जहाजों का भी परीक्षण किया है।
यूक्रेन ने दिया बातचीत का न्योता
एक ओर जहां वर्तमान हालात रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं तथा रूसी सैनिकों की यूक्रेनी सीमा पर तैनाती और रूस का युद्ध अभ्यास मामले को और अधिक संजीदा करता जा रहा है, वहीं इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बातचीत का न्योता दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का मानना है कि बगैर जंग के बातचीत कर इस मामले का हल निकाला जा सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी थी चेतवानी
बीते समय में अमेरिकी राष्ट्रपति ने वैश्विक चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला बोल सकता है और इसी के मद्देनज़र अमेरिका और भारत मे यूक्रेन में मौजूद अपने नागरिकों को वापस हमवतन आने को लेकर निर्देश जारी किए थे। जो बिडेन की चेतवानी के बाद ही यूक्रेनी सीमा पर तैनात रूसी लड़ाकू विमान, आधुनिक हथियार और भारी तादाद में सैनिकों की तैनाती का वीडियो सामने आया था।
रूस और बेलारूस की करीबी
बेलारूस में रूस द्वारा किए गए न्यूक्लियर परीक्षण के बाद से रूस-यूक्रेन संकट युद्ध की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि रूस और बेलारूस के बीच बेहद ही करीबी रिश्ते हैं और इसी के चलते लाखों की तादात में रूसी सैनिक बेलारूस में युद्ध अभ्यास कर रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।