माली में हुआ अब तक का सबसे बड़ा जिहादी हमला, 110 लोगों की मौत

मेयर गुइंदो ने कहा, पारंपरिक दोंजो शि्कार की वेशभूषा पहनकर पहुंचे हमलावर ने सुबह 4 बजे के करीब ओगोसागू को घेरकर उस पर हमला बोला। वहां बड़ी संख्या में मौत हुई है। और पूरा गांव ध्वस्त हो गया है। पीड़त लोगों में गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

Update:2019-03-24 14:02 IST

बमाको: यहां के मध्य माली के पियूल समुदाय के एक गांव में पारंपरिक शिकारी समुदाय डोगोन के हमले में शनिवार को कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई।

एक सैन्य सूत्र ने कहा कि पियूल गांव में पारंपरिक शिकारियों ने ओगोसागोउ गांव में हमला करके कम से कम 110आम लोगों की हत्या कर दी। पास के ओउनकोरो के मेयर चेक हरौना संकारे ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें— महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना के खिलाफ 56 पार्टियों का महागठबंधन

घटनाथल के करीबी शहर बंकास के मेयर गुइंदो ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे इस क्षेत्र में जातीय और जिहादी हिंसा के कारण होने वाला आज तक का सबसे बड़ा हमला करार दया है।

मेयर गुइंदो ने कहा, पारंपरिक दोंजो शि्कार की वेशभूषा पहनकर पहुंचे हमलावर ने सुबह 4 बजे के करीब ओगोसागू को घेरकर उस पर हमला बोला। वहां बड़ी संख्या में मौत हुई है। और पूरा गांव ध्वस्त हो गया है। पीड़त लोगों में गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

ओगोसागू के एक ग्रामीण ने बताया कि यह हमला अलकायदा से जुड़े उस संगठन के खिलाफ बदले की कारवाई था, जिसने शुक्रवार को पिछले सप्ताह हुए हमले में 23 सैनिकों को मारने की जिम्मेदारी ली थी।

ये भी पढ़ें— पिछले 15 सालों में MP की 29 में से 14 लोस सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पायी कांग्रेस

Tags:    

Similar News