अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप होगा हैदराबाद के विजय भास्कर रेड्डी कोटला स्टेडियम

हैदराबाद में 11 से 16 जून तक होने वाली सेकंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जी-एक में पुलिस मैदान में चलने वाले ताइक्वांडो क्लब के आठ खिलाड़ी शिरकत करेंगे।;

Update:2019-06-01 15:51 IST

हैदराबाद: हैदराबाद में 11 से 16 जून तक होने वाली सेकंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जी-एक में पुलिस मैदान में चलने वाले ताइक्वांडो क्लब के आठ खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी क्वालिफाई करेगा उसे टोक्यो में आयोजित ओलिंपिक में खेलने का मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट की आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को तेलंगाना पर्यटन एवं खेल मंत्री वी.श्रीनिवास गौड़ ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और कोरिया सहित 25 देशों के खिलाड़ियों के अलावा देश के 29 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

यह भी देखें... मंत्री पद की शपथ लेने के लिए साइकिल से पहुंचा ये सांसद, जमकर हो रही तारीफ

टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय ताइक्वांडो महासंघ कर रहा है जिसे शहर के गाचीबावली स्थित जीएमसी बालयोगी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

भाषा

Tags:    

Similar News