अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे ब्रिटेन में बहुत लोकप्रिय हैं और उन्हें वहां से प्रशंसकों की बहुत सी मेल मिलती हैं। ट्रंप ने ब्रिटिश चैनल ‘आईटीवी’ को दिये इंटरव्यू में यह खुलासा किया। अपने पहले इंटरनेशनल टीवी इंटरव्यू में ट्रंप ने इंटरव्यूअर पियर्स मोर्गन से कहा, ‘मेरे विचार से मैं आपके देश में बहुत लोकप्रिय हूं। मुझे आपके देश से बुहत ज्यादा फैन मेल आती है। वे सुरक्षा के प्रति मेरे नजयिरे को पसंद करते हैं, मैं अलग-अलग चीजों पर जो कहता हूं उसे वे लोग पसंद करते हैं। हमें यूके के लोगों से जबर्दस्त समर्थन मिलता है।’
ट्रम्प ने कहा, ‘मेरा असली मन ऐसा कुछ है जो ब्रिटेन, यूके, स्कॉटलैण्ड को प्यार करता है।’ बता दें कि ट्रम्प की मां स्कॉटलैण्ड के हैब्रेडियन द्वीप में जन्मी थीं। ट्रंप ने कहा, मेरी विजय के संग सबसे बड़ी समस्या ये है कि मैं वहां बार-बार नहीं जा सकता। मैं वहां जाना चाहता हूं।
ट्रंप की प्रस्तावित ब्रिटेन यात्रा पर वहां बहुत विरोध हो रहा है। कई संगठनों ने धमकी दी है कि ट्रंप आते हैं तो विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जर्मी कोर्बिन और लंदन के मेयर सादिक खान ने भी ट्रंप की यात्रा का विरोध किया है। इस बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘मैं इन लोगों को नहीं जानता।’ ब्रिटेन में उन पर बैन लगाये जाने की मांग पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘ये उनकी समस्या है। मैं तो आराम से घर पर रह सकता हूं।’
शाही शादी
यह पूछे जाने पर कि क्या इस साल प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल की होने वाली शादी का उन्हें आमंत्रण मिला है, ट्रंप ने कहा, ‘ऐसी मुझे कोई जानकारी नहीं है।’
महिलाओं का समर्थन
ट्रंप ने कहा, ‘सैन्य मामलों पर मुझसे बेहतर कोई नहीं है। मेरे ख्याल से महिलायें इसे बहुत पसंद करती हैं। वे घर में सुरक्षित रहना चाहती हैं। मैं महिलाओं का जबर्दस्त सम्मान करता हूं।’
ट्विटर के बारे में
‘अगर मेरे पास बातचीत का यह जरिया नहीं होगा तो मैं अपना बचाव नहीं कर पाऊंगा। मुझे ढेरों फेक न्यूज मिलती है, ऐसी खबरें जो बहुत झूठी और बनावटी होती हैं। दुनिया में बहुत लोग मेरे ट्वीट का इंतजार करते हैं। मैं अपने ट्वीट खुद करता हूं। आमतौर पर मैं ब्रेकफास्ट या लंच के समय या कभी कभी कभी तो बिस्तर पर लेटे वक्त ट्वीट करता हूं।
क्लाइमेट चेंज
ट्रंप ने क्लाइमेट चेंज के अस्तिव पर ही सवाल खड़ा कर दिया और कहा, ‘ग्लोबल वार्मिंग है.. .. और कूलिंग भी..।’ यह क्लाइमेट चेंज नहीं है। यह ग्लोबल वार्मिंग कही जाती रही है। लेकिन यह मान्यता भी नहीं चल पा रही क्योंकि सब जगह ठंड बहुत ज्यादा होती जा रही है। बर्फीली चोटियां पिघलने की बाते कही जा रही थीं लेकिन वे तो नए रिकार्ड बना रही हैं। ‘मैं क्रिस्टल क्लीयर पानी में विश्वास रखता हूं। मैं सिर्फ अच्छी साफ-सफाई में विश्वास रखता हूं।’ उन्होंने कहा कि वह पेरिस समझौते में फिर शामिल हो सकते हैं बशर्ते उसमें अमेरिका के भले के लिये कुछ अच्छा हो।