सावधान रहें: चीन में तूफान 'मरबोक' ने दी दस्तक, 232 उड़ानें रद्द

चीन के शेनझेन शहर में तूफान 'मरबोक' ने मंगलवार सुबह दस्तक दी, जिसके मद्देनजर 100,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Update: 2017-06-13 09:59 GMT
सावदान रहें: चीन में तूफान 'मरबोक' ने दी दस्तक, 232 उड़ानें रद्द

बीजिंग: चीन के शेनझेन शहर में तूफान 'मरबोक' ने मंगलवार सुबह दस्तक दी, जिसके मद्देनजर 100,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार सुबह से मंगलवार तड़के तक 81 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जिस स्थान पर तूफान ने दस्तक दी है, वहां सोमवार रात 219 मिलीमीटर बारिश हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुल 2,198 मत्स्य नौकाओं को बंदरगाहों पर वापस लाया गया है। इसके अलावा, शेनझेन में 232 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

अभी तक क्षेत्र में जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। चीन में इस साल दस्तक देने वाला 'मरबोक' दूसरा तूफान है।

Tags:    

Similar News