ट्रंप का ये जूता: खासियत जान हो जाएंगे हैरान, 170 सालों से...

दरअसल,सन 1850 से लेकर अब तक यूएस में के जितने भी राष्ट्रपति हुए वो एक ही कंपनी के बनाए हुए जूते पहनते हैं और वो कंपनी है जॉनस्टॉन एंड मरफी जी हां!अब्राहम लिंकन से लेकर डोनॉल्ड ट्रंप तक इसी कंपनी के जूते पहनते हैं।

Update:2020-01-11 15:45 IST

नई दिल्ली: इस भागती-दौड़ती दुनिया में खाने पीने के साथ पहनने का शौक भी लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। वैसे भी जीवनशैली में कपड़ों और जूतों का अहम रोल होता है। लोग इन पर काफी पैसे भी खर्च करते हैं,लेकिन आज हम आपको विश्व के सबसे अमीर देश के पहले व्यक्ति यानि अमेरिकी राष्ट्रपति के जूतों के बारे में बताने जा रहे हैं। वाकई में आप इनके जूतों का इतिहास जानकर हैरत में पड़ जाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...

दरअसल,सन 1850 से लेकर अब तक यूएस में के जितने भी राष्ट्रपति हुए वो एक ही कंपनी के बनाए हुए जूते पहनते हैं और वो कंपनी है जॉनस्टॉन एंड मरफी जी हां!अब्राहम लिंकन से लेकर डोनॉल्ड ट्रंप तक इसी कंपनी के जूते पहनते हैं।

वैसे तो अमेरिका में जॉनस्टॉन एंड मरफी कंपनी ही नहीं बल्कि और भी हजारों कंपनियां आई और गई लेकिन इसके अलावा किसी कंपी को तवज्जो नहीं मिली। लगभग 170 सालों से ये कंपनी अपनी धाक जमाए हुए है।

ये भी पढ़ें—कातिल फौज! इजराइल की ये खूबसूरत सेना देख हो जायेंगे दंग

कंपनी का इतिहास

कंपनी के फाउंडर विलियम जे डडले ने सबसे पहले बेसमेंट में ड्रेस शूज बनाने शुरू किए, लेकिन उनकी कला इतनी ज्यादा अच्छी थी कि यूएस के मौजूदा राष्ट्रपति फिल्लमोर ने खुद के जूते बनाने का ऑर्डर दिया। 1850 में उन्होंने पहली बार राष्ट्रपति मिलर्ड फिल्लमोर के लिए जूते की जोड़ी बनाई और उसके बाद से यह परंपरा अभी तक चली आ रही है, और तब से अमेरिका के सभी राष्ट्रपति इसी कंपनी के जूते पहनते हैं।

ये भी पढ़ें—275 करोड़ से बनी इस 18 मंजिला इमारत में हुआ भीषण ब्लास्ट, दहल गया पूरा शहर

जूते से जुड़ी कुछ रोचक बातें-

(1.) 1850 से 2019 तक दर्ज किए गए सबसे बड़े जूते का आकार अब्राहम लिंकन का था, जिसका नंबर 14 था।

(2.) 1850 से 2019 तक दर्ज किए गए सबसे छोटे जूते का आकार रदरफोर्ड बी। हेस का था, जिसका नंबर 7 था।

(3.) चार राष्ट्रपतियों क्लीवलैंड, विल्सन, एफडीआर, और ट्रूमैन 9 नंबर का जूता पहना।

(4.) राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने अपने लिए सफेद जूते चुने थे।

(5.) राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन के दो अलग-अलग आकार के पैर थे। 11.5C उनके बाईं ओर और 11C दायें। उनके पास जॉनसन एंड मर्फी जूते के कम से कम तीन जोड़े थे।

अगर आप भी पहनना चाहते हैं इस कंपनी के जूते तो

अगर आप भी जूतों के शौकीन हैं और पहनना चाहते हैं जॉनस्टॉन एंड मरफी कंपनी के जूते तो मुंबई के कालाकुंज में कंपनी का शोरुम है। बाकि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट, अमेजान और मिन्तरा जैसी ऐप पर भी इस कंपनी के जूते आसानी से मिल जाते हैं।

Tags:    

Similar News