झटका ! WhatsApp के को फाउंडर जल्द छोड़ सकते हैं कंपनी

व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brain Acton) मैसेजिंग सर्विस कंपनी व्हाट्सएप को छोड़ रहे हैं। उन्होंने यह एलान अपनी फेसबुक पोस्ट में किया है।

Update: 2017-09-13 08:06 GMT

कैलिफोर्निया : व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brain Acton) मैसेजिंग सर्विस कंपनी व्हाट्सएप को छोड़ रहे हैं। उन्होंने यह एलान अपनी फेसबुक पोस्ट में किया है। उन्होंने लिखा कि वह एक नई शुरुआत करने के लिए मैसेजिंग सर्विस कंपनी व्हाट्सएप को छोड़ रहे हैं।

बता दें कि व्हाट्सएप फेसबुक इंक के स्वामित्व वाली कंपनी है। ब्रायन पिछले आठ साल से व्हाट्सएप में काम कर रहे हैं। साल 2014 में फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर नकद और स्टॉक में व्हाट्सएप को खरीदा था। आज के समय में व्हाट्सएप भारत के अलावा कई दूसरे देशों में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। व्हाट्सएप से पहले वो याहू में नौकरी करते थे।

ब्रायन ने अपने फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा ?

व्हाट्सएप के साथ 8 साल काम करने के बाद मैंने एक नई शुरुआत करने का फैसला किया है।

मैं बहुत ही भाग्याशाली हूं कि इस उम्र में भी मुझे नए अवसर मिल रहे हैं

मैं जो करना चाहता हूं वो कर पा रहा हूं।

मैंने गैर-लाभकारी, प्रौद्योगिकी और संचार पर ध्यान केंद्रित एक गैर-लाभकारी शुरू करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय मेरे लिए काफी मुश्किल था।

लेकिन, मुझे गर्व है कि हमारी टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी कुछ हासिल किया है।

Similar News