US: कौन हैं भारतीय अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Indian American entrepreneur Sriram Krishnan:डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतीय अमेरिकी को अपनी टीम में शामिल किया है। भारतीय अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को ट्रंप अपना एआई सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है।

Report :  Network
Update:2024-12-23 08:05 IST

US News: Indian American entrepreneur Sriram Krishnan (Pic:Social Media) 

Indian American entrepreneur Sriram Krishnan: अमेरिका के निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम बनाने में जुटे हैं। उनकी टीम में अमेरिका में रहने वाले कई भारतीयों को जगह मिली है। उन्होंने एक और भारतीय अमेरिकी को अपनी टीम में शामिल किया है। इस भारतीय अमेरिकी उद्यमी का नाम श्रीराम कृष्णन है जिन्हें को डोनाल्ड ट्रंप अपना एआई सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है। 

21 साल की उम्र में चले गए थे अमेरिका

भारत में चेन्नई के रहने वाले श्रीराम कृष्णन एक इंजीनियर हैं। श्रीराम कृष्णन अन्ना यूनिवर्सिटी के एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़े हैं। उन्होंने यहां से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) की डिग्री ली है।वे ट्विटर, मेटा के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं। श्रीराम कृष्णन 21 साल की उम्र में 2005 में ही अमेरिका चले गए थे। इससे पहले वे ट्विटर के नए यूजर इंटरफेस, सर्च और ऑडियंस ग्रोथ को हैंडल कर रहे थे। फेसबुक में मोबाइल विज्ञापन का श्रेय श्रीराम कृष्णन को ही जाता है। कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट से की थी जहां उन्होंने विंडोज एज्युर से जुड़े कई प्रोजेक्ट में काम किया।

a16Z में जॉइन करने से पहले कृष्णन ने ट्विटर के कई पोस्ट पर अपना काम किया है। वे ट्विटर में प्रोडक्ट का काम संभाल चुके हैं जिसमें होम टाइमलाइन, न्यू कंज्यूमर एक्सपीरियंस, सर्च, डिस्कवरी और ऑडियंस ग्रोथ शामिल है। ट्विटर से पहले कृष्णन ने फेसबुक और स्नैप में भी अपने सेवाएं दी हैं। उन्होंने स्नैप में डायरेक्ट रेस्पोंस ऐड्स बिजनेस का काम संभाला जबकि फेसबुक का ऑडियंस नेटवर्क की जिम्मेदारी संभाली है। डिस्प्ले ऐड में फेसबुक के ऑडियंस नेटवर्क का सबसे बड़ा नाम है। कृष्णन निवेशक और भारतीय फिनटेक कंपनी क्रेड में सलाहकार भी हैं। उन्हें अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ पॉडकास्ट द आरती एंड श्रीराम शो की सह-मेजबानी के लिए जाना जाता है।

2013 में फेसबुक से जुड़े थे

कृष्णन 2013 में फेसबुक से जुड़े थे। उन्होंने इसके मोबाइल ऐप डाउनलोड विज्ञापन व्यवसाय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कृष्णन ने 2019 तक ट्विटर (अब एक्स) में काम किया था। उन्होंने एक्स के पुनर्गठन पर एलोन मस्क के साथ सहयोग किया। वह 2021 में एंड्रीसेन होरोविट्ज में भागीदार बने थे। 2023 में उन्होंने लंदन में फर्म के पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यालय का नेतृत्व किया।

Tags:    

Similar News