×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

16 जुलाई: लगने वाले चंद्रग्रहण के कारण कैसा रहेगा मंगलवार का दिन, पढ़िए पंचांग व राशिफल

माह – आषाढ़ पूर्णिमा, तिथि – पूर्णिमा – 27:10:05 तक,,नक्षत्र – पूर्वाषाढा – 20:44:04 तक,करण – विष्टि – 14:27:08 ,पक्ष – शुक्ल,वार – मंगलवार,, सूर्योदय – 05:33:23, सूर्यास्त – 19:20:36।

suman
Published on: 15 July 2019 10:30 PM IST
16 जुलाई: लगने वाले चंद्रग्रहण के कारण कैसा रहेगा मंगलवार का दिन, पढ़िए पंचांग व राशिफल
X
आय में वृद्धि भी होगी। कुछ नया करेंगे। आप पिछले कई दिनों से चाहते भी यही हैं।

जयपुर: माह – आषाढ़ पूर्णिमा, तिथि – पूर्णिमा – 27:10:05 तक,,नक्षत्र – पूर्वाषाढा – 20:44:04 तक,करण – विष्टि – 14:27:08 ,पक्ष – शुक्ल,वार – मंगलवार,, सूर्योदय – 05:33:23, सूर्यास्त – 19:20:36।

जियो ने डिजिटल लिट्रेसी में लैंगिक अंतर को ख़त्म करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

मेष 16 जुलाई को अपने गुस्से काबू में रखे। कोई भी कार्य या संबंध बिगाड़ने के पीछे ये गुस्से निमित्त बन सकते हैं। शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में मन कोई कार्य करने के लिए प्रेरित नहीं होगा। किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में आपकी उपस्थिति रहेगी। तीर्थ यात्रा पर जाना हो सकता है। नौकरी व्यवसाय के स्थान पर तथा परिवार में मनमुटाव होगा। शाम 4.30 बजे के बाद बहुत जरूरी ना हो तो बाहर ना जाएंय़

वृष 16 जुलाई को कार्य सफलता में विलंब और शारीरिक अस्वस्थता के कारण आप हताशा की भावना का अनुभव करेंगे। अत्यधिक काम के बोझ से थकान और मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रवास में विघ्न आने की संभावना रहेगी। नए कार्य आरंभ न करें। खानपान में ध्यान रखें। योग्य ध्यान से आप मानसिक रुप से स्वस्थ्य रह सकते हैं।शाम के बाद शुभ काम वर्जित है।

मिथुन 16 जुलाई को कार्य सफलता में विलंब और शारीरिक अस्वस्थता के कारण आप हताशा की भावना का अनुभव करेंगे। अत्यधिक काम के बोझ से थकान और मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रवास में विघ्न आने की संभावना रहेगी। नए कार्य आरंभ न करें। खानपान में ध्यान रखें। योग्य ध्यान से आप मानसिक रुप से स्वस्थ्य रह सकते हैं। शाम के बाद सारा समय पूजा पाठ में लगाएं।

कर्क 16 जुलाई के दिन आपको खुशी और सफलता मिलेगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में सुख- शांति से दिन व्यतीत करेंगे। नौकरी करनेवालों को लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे। कार्य में यश मिलेगा। स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात आनंद देगी। अपने अधीनस्थ व्यक्तियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । शाम 4.30 के बाद ग्रहण की वजह से सूतक लगेगा इस वजह से कोई शुभ काम ना करें।

2019/07/15 सावन में शिव का यह मंत्र आपको देगा कई गुना ज्यादा फल, इस रोज जाप करके करें हर बाधा दूर

सिंह 16 जुलाई को लेखन, साहित्य के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करने की आपको प्रेरणा मिलेगी। विद्यार्थी अध्ययन में उत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रणय में सफलता और प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात आपका मन हर्षित करेगा। स्त्री मित्रों का सहयोग अधिक मिलेगा। शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे। दिनभर ईश्वर भक्ति में बिताएं।

कन्या 16 जुलाई के दिन हरेक कार्य में प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य खराब होगा। मन चिंताग्रस्त रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी। सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की संभावना रहेगी। पानी से भय रहेगा। इसलिए जलाशय के पास दुःसाहस न करें। स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है। ग्रहण का असर कुछ कुछ आपके जीवन पर पड़ेगा, इस लिए दान पुण्य पूजा में समय व्यतीत करें।

तुला 16 जुलाई को शुभ या धार्मिक अवसरों पर यात्रा प्रवास का आयोजन होगा। भाई- बंधुओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में घरेलू प्रश्नों की चर्चा होगी। व्यावहारिक अवसर पर बाहर जाएँगे। विदेश से अच्छे समाचार आएँगे। आज नए कार्यों का आरंभ कर सकते हैं। धन लाभ का योग है। पूंजी निवेश के लिए अनुकूल दिन होने की जानकारी देते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। भाग्य वृद्धि होगी। ग्रहण का आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडे़गाय़

वृश्चिक 16 जुलाई को पारिवारिक कलह- द्वेष का अवसर न आए, इसका ध्यान रखें। पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमियों से बचें। मन में उत्पन्न नकारात्मक विचारों को दूर भगाने की सलाह हैं। विद्या प्राप्ति में विद्यार्थियों को अवरोध आएगा। अनावश्यक धन खर्च न हो, इसका ध्यान रखें। शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थता आपको बेचैन बनाएगी। ग्रहण की वजह से आप परेशान रहेंगे। खर्च व आर्थिक हानि की संभावना है।

धनु 16 जुलाई के दिन आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे। आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। किसी तीर्थयात्रा पर जाएँगे। सगे संबंधियों और मित्रों के आगमन से मन खुश रहेगा। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता रहेगी। मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का आनंद प्राप्त होगा। 4.30 के बाद पूजा-पाठ में समय व्यतीत करें।

मकर 16 जुलाई के दिन सावधानी से चलने की सलाह हैं। अधिक परिश्रम में कम सफलता मिलने से निराशा की भावना पैदा होगी। पारिवारिक वातावरण भी अशांत रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी। दुर्घटना से बचें। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में संभलकर कदम उठाएं। धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे तथा धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च भी होगा। ग्रहण का असर जीवन पर पड़ेगा।

कुंभ 16 जुलाई आप नए कार्य की शुरुआत या उसकी योजना बना सकेगें। नौकरी या व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। स्त्री मित्र आपकी प्रगति में सहायक बनेगी। आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। रमणीय स्थलों पर पर्यटन का आयोजन करेंगे। समाज में ख्याति बढ़ेगी। संतानों की प्रगति होगी। पत्नी तथा पुत्र की तरफ से आनंद का समाचार मिलेगा। अविवाहितों के लिए विवाह का योग है। चंद्रग्रहण का आपके जीवन पर लाभदायक होने वाला है।

मीन 16 जुलाई को नौकरी या व्यवसाय में सफलता पाने से तथा उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहक व्यवहार से आप अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और बकाया राशि प्राप्त होगी। पिता तथा बुजुर्गों की तरफ से लाभ मिलेगा। आय की मात्रा बढ़ेगी। कौटुंबिक माहौल आनंदमय रहेगा। मान सम्मान या उच्च पद की प्राप्ति होगी। पूजा-पाठ में समय व्यतीत करें।



\
suman

suman

Next Story