×

26 अगस्त: इन राशियों को रखना होगा जुबान पर कंट्रोल, जानिए पंचांग व राशिफल

वार-सोमवार, माह-भाद्रपद, पक्ष-कृष्ण,तिथि- दशमी 07:04 तक फिर एकादशी,नक्षत्र-आद्रा,करण-विष्टि 07:03 सूर्य राशि-सिंह, अभिजीत-अभिजीत मुहूर्त -11:57 से 12:48 तक, राहुकाल-प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक

suman
Published on: 26 Aug 2019 8:52 AM IST
26 अगस्त: इन राशियों को रखना होगा जुबान पर कंट्रोल, जानिए पंचांग व राशिफल
X

जयपुर: वार-सोमवार, माह-भाद्रपद, पक्ष-कृष्ण,तिथि- दशमी 07:04 तक फिर एकादशी,नक्षत्र-आद्रा,करण-विष्टि 07:03 सूर्य राशि-सिंह, अभिजीत-अभिजीत मुहूर्त -11:57 से 12:48 तक, राहुकाल-प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक।

प्रदूषण से बचने के लिए आईआईटी कानपुर ने उठाया ये बड़ा कदम

मेष- सोमवार 26 अगस्त को परिवार में कलह हो सकता है, तनाव बढ़ेगा। खर्च बढ़ेगा, सेहत बिगड़ सकती है. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. वाणी पर संयम रखें।नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है। परिश्रम ज्यादा रहेगा। खर्च अधिक होंगे। सन्तान सुख बढ़ेगा।

वृषभ- सोमवार 26 अगस्त को निर्धारित कार्य समय पर पूरा करेंगे, सहकर्मी सहयोग करेंगे. मायके से शुभ समाचार मिल सकता है, कही यात्रा पर जा सकते है।आत्मविश्वास से तो परिपूर्ण रहेंगें। खर्चों को अधिकता परेशान करेगी। परिवार की समस्या परेशानी का कारण बन सकती हैं।.

मिथुन- सोमवार 26 अगस्त को विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन काम पूरा करने में आलस करेंगे. गाड़ी संभलकर चलाएं।मित्रों के साथ संबंधों में सुधार आएगा। खर्चों में कमी आयेगी और आय की स्थिति में सुधार होगा।

कर्क- सोमवार 26 अगस्त को धनलाभ होगा और परिवार में सुख-शांति रहेगी. सोच-समझकर काम करेंगे तो नुकसान से बचेंगे. वाणी पर संयम रखें. शुभ समाचार मिल सकता है।मन में अशांति के भाव रहेंगे। शारीरिक कष्ट का सामना होगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। खर्च ज्यादा होंगे।

आइए जानें कोलन कैंसर को कैसे चकमा देते हैं साउथ इंडियंस?

सिंह सोमवार 26 अगस्त को सहकर्मियों के साथ तनाव दूर होगा और उनसे लाभ भी होगा. कार्य में सफलता मिलेगी लेकिन आज ज्यादा भावुक रहेंगे. कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना करे।कार्यक्षेत्र में रुकावटें आ सकती हैं। किसी भूमि या भवन से आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते है।

कन्या- सोमवार 26 अगस्त को फिजूलखर्च से बचें और निर्धारित काम समय पर पूरा करें. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा नहीं है लेकिन सेहत अच्छी रहेगी.परिवार का सहयोग मिलेगा।आत्मविश्वास कम होगा। पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। खर्च बढ़ेंगे। क्रोध की अधिकता भी हो सकती है।

तुला- सोमवार 26 अगस्त को क्रिएटिव तरीके से काम पूरे करेंगे, आत्मविश्वास बढ़ेगा। दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं, सेहत अच्छी रहेगी. परिवार से मनमुटाव हो सकता है।नकारात्मक विचारों का प्रभाव और स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। मीठे खान में रुचि बढ़ सकती है।

वृश्चिक- सोमवार 26 अगस्त को आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, घूमने जाएंगे. पत्नी से झगड़ा हो सकता है. इसलिए बात सोच समझकर करें।कला एवं संगीत के प्रति रूझान बढ़ सकता है। शारीरिक कष्ट हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

जानिए जेटली के बंगला नंबर 9 की कहानी, उनकी हर गाड़ी में क्यों होता था संख्या 6

धनु- सोमवार 26 अगस्त को माता-पिता की कोई भी बात आप ना टालें. कानूनी मामलों से दूर रहें, तनाव से दूर रहें. दुर्घटना का योग है, वाहन सावधानी से चलाएं.किसी करीबी से मनमुटाव हो सकता है।मन में अशांति के भाव रहेंगे। नौकरी में वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं साथ ही परिवर्तन के योग भी बन रहे है। धैर्यशीलता में कमी आयेगी।

मकर- सोमवार 26 अगस्त को कोई नया काम शुरु ना करें, यात्रा टाल दें. वाद-विवाद स दूर रहें, मानहानि का योग है. आज दिन आपके लिए तनाव भरा होगा। आत्मविश्वास कम होगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। खर्च बढ़ेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ- सोमवार 26 अगस्त को कारोबार में वृद्धि होगी, मान-सम्मान मिलेगा. रुका पैसा मिलेगा, सरकारी काम बनेंगे।नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। परिश्रम अधिक रहेगा। संतान के तरफ से खुशी का समाचार मिलेगा।

मीन- सोमवार 26 अगस्त को धन लाभ होगा लेकिन बीमारी पर खर्च बढ़ सकता है. कारोबारियों को उनका रुका पैसा मिलेगा. जल्दबाजी में कोई काम ना करें।धन में कमी आ सकती है। भवन सुख में वृद्धि होगी। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। बातचीत पर संयम रखें।



suman

suman

Next Story