×

Upcoming 7-Seater Cars: टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और सिट्रोएन सी3 पेश करने जा रहीं अपनी 7-सीटर शानदार गाड़ियां

Upcoming 7-Seater Cars: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी अपने लंबे इंतजार के बाद अब जल्द ही पेश होने जा रही है। इस एसयूवी के इंजन पावर की बात करें तो ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी।

Jyotsna Singh
Published on: 27 Aug 2023 4:58 PM IST
Upcoming 7-Seater Cars: टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और सिट्रोएन सी3 पेश करने जा रहीं अपनी 7-सीटर शानदार गाड़ियां
X
Upcoming 7-Seater Cars (Photo-Social Media)

Upcoming 7-Seater Cars: भारतीय ऑटो बाजार में पिछले काफी समय से 7 सीटर यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा होता देखा जा रहा है। इस तेज़ी से बढ़ते बिक्री के ग्राफ को देखते हुए टोयोटा, टाटा, महिंद्रा और सिट्रोएन बाजार में अपने नए 7-सीटर मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहीं हैं। बेहतर सिटिंग स्पेस और शानदार सुविधाओं से लैस होने के चलते ग्राहकों को ये गाड़ियां काफी हद तक आकर्षित करने में सफल साबित हुई हैं। यही वजह है कि इस सेगमेंट की गाड़ियों ने सन 2023 की शुरूआत में ही लगातार अपनी बिक्री में इजाफा करने के साथ कुल 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं इस साल के इन सेवन सीटर गाड़ियों की बिक्री आंकड़ों की बात करें तो ये अब तक तेज़ी से बढ़कर 2,362,500 यूनिट्स वाहनों की संख्या के भी आगे निकल चुका है। आइए देखते कौन सी नई कारें बाजार में दस्तक देने वाली हैं-

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी अपने लंबे इंतजार के बाद अब जल्द ही पेश होने जा रही है। इस एसयूवी के इंजन पावर की बात करें तो ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी। 7-सीटर वेरिएंट में सेकंड और थर्ड रो में ब्लोअर कंट्रोल के साथ छत पर लगे एसी वेंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा. थर्ड रो की सीटों को मोड़ने पर इसमें 511 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

टोयोटा रुमियन

टोयोटा रुमियन कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। यह तीन ट्रिम्स- एस, जी, और वी में लॉन्च की जाएगी। इस एमपीवी का डिजाइन इनोवा क्रिस्टा के डिजाइन से काफी ज्यादा मिलता जुलता हो सकता है। इस एसयूवी में क्रिस्टा जैसे क्रोम एक्सेंट, फॉग लैंप, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर मिलेंगे।इसमें एक 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल के साथ 137Nm/103bhp और सीएनजी के साथ 121.5Nm/ 88bhp का आउटपुट जेनरेट करेगा। टोयोटा रुमियन मूल रूप से सुजुकी अर्टिगा का री-बैज मॉडल है। इसकी कीमतों की घोषणा सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में की जा सकती है।

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस यह 7-सीटर और 9-सीटर वेरिएंट में आएगी। इसमें फीचर्स के तौर पर 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स उपलब्ध होंगें। इसमें एक 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 120bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 2WD ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस सितंबर 2023 में लॉन्च होने जा रही है।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट

नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट की खूबियों की बात करें तो इस एसयूवी में मौजूदा 2.0L डीजल इंजन के साथ एक नया पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके केबिन के डिज़ाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने वाला है। वहीं इस एसयूवी के नए लोगो पैनल के साथ टू-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए अपडेटेड ग्राफिक्स भी मौजूद होंगें। इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम तकनीक के साथ कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story