×

Maruti Alto 800 tour H1 On Road Price: कमर्शियल हैचबैक सेगमेंट में मारूति ने लॉन्च की ऑल्टो टूर एच1 कार, जानें खूबियां और इसकी कीमत

Maruti Alto 800 tour H1 On Road Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियों का काफी दबदबा है। मारूति कंपनी समय - समय पर अपने वाहनों में बदलाव कर कुछ आधुनिक फीचर्स को शामिल कर वाहनों को लॉन्च करती है।

Jyotsna Singh
Published on: 10 Jun 2023 3:18 AM GMT
Maruti Alto 800 tour H1 On Road Price: कमर्शियल हैचबैक सेगमेंट में मारूति ने लॉन्च की ऑल्टो टूर एच1 कार, जानें खूबियां और इसकी कीमत
X
Maruti Alto 800 tour H1 On Road Price (social media)

Maruti Alto 800 tour H1 On Road Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियों का काफी दबदबा है। मारूति कंपनी समय - समय पर अपने वाहनों में बदलाव कर कुछ आधुनिक फीचर्स को शामिल कर वाहनों को लॉन्च करती है। उस कंपनी ने हैचबैक सेगमेंट में अपने पोर्ट फोलियो का विस्तार करते हुए, ऑल्टो टूर एच1 को लॉन्च कर दिया है। पर्यावरण अनुकूल टूर एच1 अपने सिबलिंगऑल्टो 800 के एलएक्सआई के समान है। इसमें ब्लैक बंपर आधारित है, डोर हैंडल और ओआर लाइव्स हैं। इसमें अंदर की तरफ़, एक मैनुअल एयर लाइडर्स, पावर राइडर्स, फ्रंट पावर विंडो, वैकल्पिक फ्रंट एयरबैग और बाहरी डोर लॉक है।
इस कार को तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट में खरीदा जा सकता है। मारुति ने अपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 कार के 1L 5-एमटी पेट्रोल मॉडल को मात्र 4,80,500 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर और इसके सीएनजी वेरिएंट को 5,70,500 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं फीस

मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 इंजन

कंपनी ने अपनी इस नई एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार को नेक्स्ट जेनरेशन के सीरीज 1.0l ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ पेश किया है। जिसके लिए कंपनी दमदार परफॉरमेंस और माइलेज का दावा कर रही है
मारुति सुजुकी के टूर एडिशन सेगमेंट में सभी तरह की गाड़ियां हैं, जिनमें हैचबैक से लेकर सेडान और मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानि एमयूवी भी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 सेफ्टी फीचर्स*

इस कार में शामिल किए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग, ड्यूल एयरबैग, प्री-टेन्शनर और फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, अगली और पिछली दोनों सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर जैसे जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 परफॉरमेंस

कंपनी अपनी इस कार के लिए पेट्रोल वेरिएंट पर 24.60kmpl तक का और सीएनजी वेरिएंट के लिए 34.46 km/kg माइलेज का दावा करती है। नई टूर एच1 हैचबैक पेट्रोल पर 5500rpm पर 66.6Ps की पावर और 3500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर ये कार 5300rpm पर 56.6Ps की पावर और 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टूर एच1 को टूर एच2 के नीचे रखा गया है, जो मारुति सेलेरियो का टैबलेट संस्करण है। मारुति द्वारा लॉन्च की जाने वाली अन्य टैक्सी-समान कारों में टूर वी (ईको वैन) और टूर एस (दूसरी पीढ़ी की स्विफ्ट डिजायर) शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि मारुति अर्टिगा का टैबलेट वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। यह वर्तमान जनरेशन की अर्टिगा होगी, जो कार के 'टूर' परिवार में प्रवेश करेगी, जब इस साल के अंत में दूसरी जनरेशन की अर्टिगा लॉन्च होगी। मारुति के कथन के अनुसार, हमें लगता है कि इसे टूर एम कहा जा सकता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो टूर एच1 कीमत चट मारूति कंपनी की इस कार को तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट में खरीदा जा सकता है
मारुति ने अपनी इस कार के 1L 5-एमटी पेट्रोल मॉडल को 4,80,500 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर और इसके सीएनजी वेरिएंट को 5,70,500 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है। गइस कार को तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट में खरीदा जा सकता है।

Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story