×

Nissan X Trail Price : दमदार इंजन, तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, जानें खूबियां....

Nissan X Trail 2023 : निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, जो जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, वह एक दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है। इस एसयूवी में एक शक्तिशाली इंजन होगा जो दुर्दंश और सुरंगों को भी आसानी से पार करेगा। यह कार बाजार में एक बड़ी उपभोक्ता आधार को ध्यान में रखते हुए तकनीकी और मनोरंजन सुविधाओं के साथ आ रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 24 May 2023 3:52 PM IST
Nissan X Trail Price : दमदार इंजन, तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, जानें खूबियां....
X
Nissan X Trail 2023 (social media)

Nissan X Trail 2023 : ऑटोमोबाइल बाजार में अचानक एसयूवी गाड़ियों की एक लहर सी चल पड़ी है। एक से बढ़ कर एक शानदार लुक और दमदार फीचर्स से लैस SUVs का एक विस्तृत रेंज ऑटो मार्केट की शोभा में चार चांद लगा रहा है। ग्राहक का SUVs कारों के प्रति बढ़ता क्रेज अटोमेकर कंपनियों के हौसलों को और भी ज्यादा मजबूत कर रहा है। यही वजह हैं कि ऑटोमेकर कंपनियां अब अपना ज्यादा से ज्यादा फोकस SUVs कारों की मैन्युफैक्चरिंग की ओर दे रहीं हैं।इसी कड़ी में अपनी दमदार एसयूवी के लिए जानी जाने वाली जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी एक्स ट्रेल को लॉन्च कर धमाका करने वाली है। अत्याधुनिक तकनीक के साथ तैयार की गई इस गाड़ी में ढेर सारे फीचर्स भी मिलेंगे। इसकी कीमत की बात करें तो इस सेगमेंट में मार्केट में मौजूद अन्य मॉडल्स को पिछाड़ने के लिए कंपनी इसकी कीमत काफी कम रख सकती है। देश में इस एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की फॉर्च्यूनर का दबदबा है. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं और इसकी देश में खूब बिक्री होती है.

आइए जानते हैं न्यू निसान एक्स ट्रेल एसयूवी से जुड़े न डिटेल्स के बारे में.......

न्यू निसान एक्स ट्रेल एसयूवी का कैसा होगा डिजाइन?

न्यू निसान एक्स ट्रेल एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो इस एसयूवी के एक्सटर्नल फीचर्स में बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स, बड़े व्हील आर्च, मस्क्युलर डिजाइन, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर दिया गया है। इस एसयूवी में आगे की तरफ एक बड़ा V-मोशन फ्रंट ग्रिल, रैपअराउंड डिजाइन वाले एलईडी DRL, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स, बड़े व्हील आर्च, मस्क्युलर डिजाइन, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर शामिल किया गया है।

न्यू निसान एक्स ट्रेल एसयूवी फीचर्स

इस एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, LED हेडलैंप, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ इससे भी बेहतरीन खूबियों के साथ ये गाड़ी लॉन्च हो सकती है।

न्यू निसान एक्स ट्रेल एसयूवी पावरट्रेन

न्यू निसान एक्स ट्रेल एसयूवी पावरट्रेन की बात करें तो
यह कार केवल 9.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पर फर्राटा भर सकती है। . इस गाड़ी की अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी कारें देश में मौजूद हैं। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार निसान अपनी इस एसयूवी को सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। इस कार को सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में लाया जा सकता है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन फ्यूल कैपासिटी के साथ शामिल किया गया है। इसके 2WD माइल्ड हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन में 163 एचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन भी दिया गया है।

किसको देगी टक्कर

एसयूवी के इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी कारें देश में मौजूद हैं, लेकिन इनकी उतनी अधिक पॉपुलरिटी नहीं है जितनी टोयोटा फॉर्च्यूनर की है। इसी सेगमेंट में अब निसान की दमदार एसयूवी एक्स ट्रेल के आने के बाद फॉर्च्यूनर को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। पिछले साल निसान ने भारत के लिए अपनी तीन एसयूवी एक्स ट्रेल, कश्वाई और ज्यूक को रिवील किया था। उसी सीरीज में सबसे पहले एक्स ट्रेल को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी कर रही है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story