×

Best 160cc Mileage Bikes: ईंधन की कम से कम खपत के साथ जबरदस्त माइलेज वाली ये बाइक्स, आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां

Best 160cc Mileage Bikes: ये बाइक्स ईंधन की कम से कम खपत के साथ जबरदस्त माइलेज देने का दावा करती हैं। इन बाइक्स में आपको उच्च क्वालिटी के इंजन और प्रगतिशील तकनीकी फीचर्स मिलेंगे जो एक सुगम और उत्कृष्ट राइडिंग अनुभव प्रदान करेंगे।

Jyotsna Singh
Published on: 27 May 2023 11:50 AM GMT
Best 160cc Mileage Bikes: ईंधन की कम से कम खपत के साथ जबरदस्त माइलेज वाली ये बाइक्स, आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां
X
Bikes (Image: Social Media)

Best 160cc Mileage Bikes : सेकेंड्स में मीलों का सफर तय कर हवा से बातें करने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स का खासा ही क्रेज युवाओं पर सवार होता देखा जा रहा है। युवाओं के इसी क्रेज को भुनाते हुए टू व्हीलर् मेकर कंपनियां अब और भी ज्यादा मजबूत इंजन और पावरफुल माइलेज के साथ बेहद कम ईंधन की खपत में लंबा सफर तय करने वाली ये वाली स्पोर्ट्स बाइक्स को मार्केट में पेश कर रहीं हैं। इस समय अगर आप भी एक बेहतरीन माइलेज और पावरफुल इंजन जैसी खूबियों के साथ बाइक की तलाश कर रहें हैं तो यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

भारत में वैसे तो ज्यादा माइलेज वाली कम्यूटर बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन अब बदलते समय के चलते अब 150-160cc की बाइक्स भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इसकी वजह दमदार परफॉर्मेंस और गुड लुकिंग होना है। इस रेंज की बाइक्स में 100cc की बाइक से ज्यादा पॉवर तो मिलता है, साथ में इन्हें चलाना भी कहीं ज्यादा सुविधाजनक होता है। यही वजह है कि लंबी यात्रा को ये बाइक्स काफी आसान बना देती हैं। इस समय टू व्हीलर मार्केट में मौजूद इन 150-160cc बाइक्स की पावरफुल इंजन के साथ जबरदस्त डिमांड हो रही है। आइए जानते हैं एक एक करके इन 150-160cc बाइक्स की खूबियों के बारे में.....

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160

TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
ये बाइक 159.7 cc इंजन के साथ आती है और इसका माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक की कीमत की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक की बिक्री ₹1.19 लाख एक्स-शोरूम की कीमत में करती है।

हीरो एक्सट्रीम 160आर

हीरो एक्सट्रीम 160आर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 163cc एयर कूल SOHC इंजन की पावर मिलती है। इस इंजन से ये बाइक 8,500rpm पर 15bhp की पीक पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसे अलावा मोटरसाइकिल में सिटी-फ्रैंडली 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलेगी।
हीरो एक्सट्रीम 160आर बाइक का माइलेज 49 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है। इस बाइक को ₹1.18 लाख एक्स-शोरूम की कीमत में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

बजाज पल्सर 150

बजाज पल्सर 150 का इंजन 14 PS का मैक्सिमम पावर और 13.25 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ बाइक का स्ट्रीट प्रेसेंस काफी खास है। इसमें वुल्फ-आइड हेडलैम्प, कार्बन फाइबर एक्सेंट और डैगर-एज ग्राफिक्स जैसी खूबियां हैं। पल्सर 150 के दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील मिलते हैं। बजाज ऑटो की बजाज पल्सर 150 बाइक 149 cc की ये बाइक 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री 1.17 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है।

यामाहा एफजेड एफआई 149cc बाइक

यामाहा एफजेडएस एफआई के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 282 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
यामाहा एफजेड एफआई 149cc बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी अपनी इस कार की बिक्री ₹1.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है।

होंडा यूनिकॉर्न बाइक

होंडा यूनिकॉर्न बिक्री 150-160cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। होंडा हर महीने यूनिकॉर्न की 28,000-30,000 यूनिट्स की बिक्री कर मोस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार इंडियन मार्केट में 160cc और कोई बाइक इतनी नहीं बिकती है। होंडा यूनिकॉर्न बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री ₹1.06 लाख एक्स-शोरूम की कीमत में करती है।

Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story