×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP ने जारी किया घोषणापत्र: बिहार की जनता से किए ये वादे, वैक्सीन पर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी ने आज घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान BJP ने 11 बड़े संकल्प किए हैं। पार्टी ने सत्ता में आने पर इन वादों को पूरा करने का दावा किया है।

Shreya
Published on: 22 Oct 2020 12:26 PM IST
BJP ने जारी किया घोषणापत्र: बिहार की जनता से किए ये वादे, वैक्सीन पर कही ये बात
X
BJP ने जारी किया घोषणापत्र

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी कमर कस चुकी है। बिहार में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं। इस बीच आज यानी गुरुवार को बीजेपी की तरफ से घोषणापत्र भी जारी कर दिया गया है। ये घोषणापत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में जारी किया गया है। इस दौरान BJP ने 11 बड़े संकल्प किए हैं।

भारत में बड़े स्तर पर किया जाएगा वैक्सीन का प्रोडक्शन

बीजेपी ने सत्ता में आने पर इन वादों को पूरा करने का दावा किया है। साथ ही पार्टी ने ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ जैसे नारे भी दिए हैं। बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक मास्क ही वैक्सीन है और जब वैक्सीन आ जाएगी तो भारत में बड़े स्तर पर उसका प्रोडक्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुलायम के करीबी किरण पाल सिंह अब BJP के साथ, जानें राजनीति में इनकी तगड़ी भूमिका

BJP ने पूरे किए हैं सभी वादे

निर्मला सीतारमण ने कहा कि BJP ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं, ऐसे में हम जो नए संकल्प ले रहे हैं, बिहार की जनता को पता है कि हम उसे पूरा कर सकते हैं। सीतारमण ने विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि पहले की सरकार के लिए रोजगार देना महत्व नहीं था, लेकिन हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद यहां रोजगार के अवसर बढ़ाए गए। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी विकास दर को काफी ज्यादा बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें: नहीं रूकेगी बारिश: तेज हवाओं और गरज के साथ आएगा तूफान, यहां जारी हुआ अलर्ट



बीजेपी ने कौन-कौन से किए वादे-

बिहार की जनता को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण।

एक साल में की जाएगी तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती।

मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा।

एक करोड़ महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर।

MSP की दरों पर होगी दलहन की खरीद भी।

किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे पैदा होंगे दस लाख रोजगार।

नेक्स्ट जेनरेशन IT हब में पांच साल में पांच लाख रोजगार देने का वादा।

स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख लोगों को दी जाएगी नौकरी। दरभंगा एम्स को 2024 तक चालू करने का वादा।

2022 तक 30 लाख लोगों को देंगे पक्के मकान।

दो साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाना।

दो साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाने का वादा।

यह भी पढ़ें: वोट मांगने पहुंचे JDU मंत्री: हुआ कुछ ऐसा कि शुरू हो गया विरोध, लौटना पड़ा वापस

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story