×

आ गई सरकारी नौकरी: इस विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, अभी करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) ने लेक्चरर (lecturer) के पद पर आवेदन मांगे हैं। आयोग ने लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के लिए वैकेंसी निकाली हैं।

Shreya
Published on: 11 Aug 2020 5:07 PM IST
आ गई सरकारी नौकरी: इस विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, अभी करें आवेदन
X
BPSC Recruitment 2020

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) ने लेक्चरर (lecturer) के पद पर आवेदन मांगे हैं। आयोग ने लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि चार सितंबर 2020 तय की गई है। वहीं लेक्चरर की पोस्ट पर फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2020 है। बता दें कि हाल ही में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें: आ गई वैक्सीन: हर तरफ खुशी की लहर, रूस के राष्ट्रपति पुतिन का एलान

कुल 119 पदों पर होंगी नियुक्तियां

BPSC इस कुल 119 पदों पर नियुक्तियां करने वाला है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इलेक्ट्रकिल इंजीनियरिंग में बीटेक और बीएससी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वहीं पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल तय की गई है, जबकि अधिकतम आयु के लिए कोई समय सीमा नहीं है।

BPSC

पद का नाम

लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के पदों पर आवेदन मांगे गए।

यह भी पढ़ें: ऐसा शापित मंदिर: जहां निकल रही हैं अस्थियां, डरावना है इसका इतिहास

कुल पदों की संख्या

119 पदों पर भर्तियां जारी

शैक्षित योग्यता-

इलेक्ट्रकिल इंजीनियरिंग में बीटेक और बीएससी की डिग्री अनिवार्य।

न्यूनतम आयु-

न्यूनतम आयु 21 तय की गई।

अधिकतम आयु-

कोई सीमा नहीं।

यह भी पढ़ें: अडानी अहमदाबाद मैराथन: इस महीने से शुरुआत, ऐसा होगा इस बार का आयोजन

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56,100 रुपये सैलरी दी जाएगी।

BPSC 2020

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 750 रुपये

राज्य के एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 20 रुपये

बिहार की महिला उम्मीदवार के लिए 200 रुपये

दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 200 रुपये

अन्य कैंडिडेट के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: तबाही ही तबाही: चार दिन में दो बार फूट पड़ा लावा, हिल गया ये देश

ऐसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, जिसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।। वहीं इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग (GATE) का सिलेबस लागू होगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका का बुरा हाल: उपद्रव की चपेट में शिकागो, सालों पुराना है इतिहास

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story