×

बिहार में भगदड़: नीतीश के हेलीकॉप्टर से हादसा, उड़ गया पूरा पंडाल

बिहार मेंं चुनाव 2020 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी हैं। मुंगेर जिले में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान अचानक से अफरा-तफरी मच गई।

Newstrack
Published on: 15 Oct 2020 1:28 PM IST
बिहार में भगदड़: नीतीश के हेलीकॉप्टर से हादसा, उड़ गया पूरा पंडाल
X
ऐसे में इस दौरान सीएम नीतीश का हेलिकॉप्टर अपने निश्चित समय पर सभा स्थल आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंच गया।

पटना। बिहार के मुंगेर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय अचानक से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल जिले में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में सीएम नीतीश जनसभा करने पहुंचे थे। लेकिन तभी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान तेज हवा ने सभा स्थल पर लगे सभी पंडालों को उड़ा दिया। जिसकी वजह से सभा स्थल पर लोगों की भीड़ पर सुरक्षाकर्मी स्थिति को काबू करने में असफल रहे।

ये भी पढ़ें... आतंकी का बेटा अफसर: पक्के इरादों से बदल दी किस्मत की लकीरें, देश में कमाया नाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं

दरअसल बिहार मेंं चुनाव 2020 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में बुधवार को सीएम नीतीश राज्य के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी के समर्थन में जनसभा करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें... भारत करेगा जंग! यहां तैयारी पूरी, जोजिला टनल के निर्माण से बढ़ेगा सेना का दबदबा

ऐसे में इस दौरान सीएम नीतीश का हेलीकॉप्टर अपने निश्चित समय पर सभा स्थल आरएसके उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंच गया। उसी समय सभा स्थल के पास बने लैंडिंग स्पॉट पर जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था, तो उसके पंखों की तेज हवा से सभा स्थल पर लगाया गया पंडाल उड़ गया। उस पंडाल के नीचे लोगों की काफी भीड़ थी।

nitish kumar फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें... ट्रंप बने सुपरमैन: रैली में Kissing की बात, बोले- मैं किसी को भी चूम सकता हूं…

भीड़ होने से अफरातफरी

लैंडिंग के दौरान पंडाल के हवा में उड़ते ही सभा स्थल पर भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात पर काबू पा लिया, लेकिन भीड़ होने से अफरातफरी की ​स्थिति काफी देर तक बनी रही।

ये भी पढ़ें... देश में हेल्थ इमरजेंसी लागू: दूसरी लहर की तबाही से हाहाकार, मौतों का सिलसिला जारी

इस वाकये के बारे में सीएम नीतीश कुमार की सभा में आए दीपक कुमार ने बताया कि बाल बाल बच गए। वहीं बताया जा रहा है कि पंडाल को ठीक से बांधा नहीं गया था, इसलिए तेज हवा की वजह से पंडाल उड़ गया।

ये भी पढ़ें... तबाही से कांपा भारत: बारिश से कई राज्यों में हाहाकार, हर तरफ मातम ही मातम

ये भी पढ़ें...BJP नेता का ममता सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- यहां से शूटर बुलाकर करा रही हत्या

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story