×

बजट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 90 मिनट में निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़

साल 2020 का बजट आ चुका है और इस बजट में काफी बदलाव भी आ चुके हैं। इस बजट में काफी बदलाव हुए लेकिन इससे सबसे ज्यादा शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है।

Roshni Khan
Published on: 4 Feb 2020 8:09 AM GMT
बजट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 90 मिनट में निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़
X
केंद्रीय बजट ने कुंद की यूपी में विपक्षी दलों की किसान आंदोलन की धार

नई दिल्ली: साल 2020 का बजट आ चुका है और इस बजट में काफी बदलाव भी आ चुके हैं। इस बजट में काफी बदलाव हुए लेकिन इससे सबसे ज्यादा शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार में बिज़नेस की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया। बिज़नेस की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला। सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:चिन्मयानंद से डरने लगी हैं छात्राएं! DM-SP भी लेते हैं इस संत से आशीर्वाद

बजट

निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है। मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला। चीन में कोरोना वायरस के अटैक की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। जिस वजह से भी बाजार में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 3।8 फीसदी टूटकर 54.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ये पिछले साल के जनवरी के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है।

डेढ़ घंटे में 2 लाख करोड़ बने

सुबह 10:56 बजे शेयर बाजार करीब 670 अंकों की उछाल के सााथ 40542 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 191.55 अंकों की तेजी के साथ 11,899.45 पर पहुंच गया। नई दिल्ली: साल 2020 का बजट आ चुका है और इस बजट में काफी बदलाव भी आ चुके हैं। इस बजट में काफी बदलाव हुए लेकिन इससे सबसे ज्यादा शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से मंगलवार को शेयर बाजार में बिज़नेस की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया। बिज़नेस की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला। सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:डिफेंस एक्सपो इस बार होगा और खास, कुछ ही घंटो में दिखने लगेगा सेना का जलवा

निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है। मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला। चीन में कोरोना वायरस के अटैक की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। जिस वजह से भी बाजार में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 3.8 फीसदी टूटकर 54.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ये पिछले साल के जनवरी के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है।

डेढ़ घंटे में 2 लाख करोड़ बने

सुबह 10:56 बजे शेयर बाजार करीब 670 अंकों की उछाल के सााथ 40542 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 191.55 अंकों की तेजी के साथ 11,899.45 पर पहुंच गया।

जैसे ही बिज़नेस की शुरुआत हुई उसके बाद 90 मिनट में ही बीएसई की कंपनियों की बाजार पूंजी में 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हो गई। सोमवार को इनकी बाजार पूंजी 153.72 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि मंगलवार को 10:45 बजे के आसपास इनकी बाजार पूंजी 155.72 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

बजट के दिन डूब गए थे 3.46 लाख करोड़?

शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार करीब 1000 अंक टूट गया था और सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था। ऐसा माना गया कि बजट से शेयर व्यवसायी खुश नहीं हुए हैं, क्योंकि इसमें किसी भी सेक्टर को बूस्ट करने के लिए किसी खास प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं थी। इसके बाद सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें:खतरे में देश: ये रिपोर्ट कर देगी आपके रोंगटे खड़े, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

31 जनवरी को सेंसेक्‍स इंडेक्‍स बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,50,981.73 करोड़ रुपये था। वहीं बजट के दिन यानी 1 फरवरी को मार्केट कैप घटकर 1,53,04,724.97 करोड़ रुपए पर आ गया। इस लिहाज से सिर्फ एक व्यवसायी दिन में इंवेस्टर्स को 3.46 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

रुपये में भी आई मजबूती

मंगलवार को रुपये में भी मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर 71.20 पर पहुंच गया।

किन शेयरों में आई तेजी

मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में सभी सेक्टर में तेजी देखी गई। शुरुआत में एनएसई के 595 शेयरों में तेजी और 142 शेयरों में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आरआईएल, टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईओसी, एचडीएफसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कोल इंडिया और जी एंटरटेनमेंट प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो और मणप्पुरम फाइनेंस प्रमुख रहे।

सोमवार को भी आई थी तेजी

सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला, लेकिन इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 39,872.31 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी सुबह 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,627.45 पर खुला था। अंत में निफ्टी 62 अंक मजबूत होकर 11,724.05 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:दिग्गज एक्ट्रेस के मौत का सच: BJP के प्रचार में हुआ था ऐसा, कांप उठा था बॉलीवुड

बजट के दिन आई थी 10 साल की बड़ी गिरावट

शनिवार को पेश बजट शेयर कारोबारियों को रास नहीं आया और बिकवाली बढ़ गई। बजट की वजह से इस बार शनिवार को भी शेयर बाजार खुला हुआ था। बिज़नेस के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया है। इसके साथ ही ये 40 हजार अंक के साथ नीचे आ गया। निफ्टी ने भी 350 अंक से अधिक की गिरावट देखी और ये 11 हजार 650 अंक के स्‍तर पर आ गया।

जैसे ही बिज़नेस की शुरुआत हुई उसके बाद 90 मिनट में ही बीएसई की कंपनियों की बाजार पूंजी में 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हो गई। सोमवार को इनकी बाजार पूंजी 153.72 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि मंगवार को 10:45 बजे के आसपास इनकी बाजार पूंजी 155.72 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

बजट के दिन डूब गए थे 3.46 लाख करोड़?

शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार करीब 1000 अंक टूट गया था और सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था। ऐसा माना गया कि बजट से शेयर व्यवसायी खुश नहीं हुए हैं, क्योंकि इसमें किसी भी सेक्टर को बूस्ट करने के लिए किसी खास प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं थी। इसके बाद सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें:गिरफ्तार होंगे आजम के लाड़ले: कोर्ट ने दिया ये आदेश, बढ़ेगी इनकी मुश्किलें

31 जनवरी को सेंसेक्‍स इंडेक्‍स बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,56,50,981.73 करोड़ रुपये था। वहीं बजट के दिन यानी 1 फरवरी को मार्केट कैप घटकर 1,53,04,724.97 करोड़ रुपए पर आ गया। इस लिहाज से सिर्फ एक व्यवसायी दिन में इंवेस्टर्स को 3.46 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

रुपये में भी आई मजबूती

मंगलवार को रुपये में भी मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत होकर 71.20 पर पहुंच गया।

किन शेयरों में आई तेजी

मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में सभी सेक्टर में तेजी देखी गई। शुरुआत में एनएसई के 595 शेयरों में तेजी और 142 शेयरों में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आरआईएल, टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईओसी, एचडीएफसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कोल इंडिया और जी एंटरटेनमेंट प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो और मणप्पुरम फाइनेंस प्रमुख रहे।

सोमवार को भी आई थी तेजी

सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला, लेकिन इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 39,872.31 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी सुबह 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,627.45 पर खुला था। अंत में निफ्टी 62 अंक मजबूत होकर 11,724.05 पर बंद हुआ।

BUDGET REACTION

ये भी पढ़ें:GST चोरी का भंडाफोड़: एक शख्स गिरफ्तार,1200 करोड़ का फर्जीवाड़ा

बजट के दिन आई थी 10 साल की बड़ी गिरावट

शनिवार को पेश बजट शेयर कारोबारियों को रास नहीं आया और बिकवाली बढ़ गई। बजट की वजह से इस बार शनिवार को भी शेयर बाजार खुला हुआ था। बिज़नेस के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया है। इसके साथ ही ये 40 हजार अंक के साथ नीचे आ गया। निफ्टी ने भी 350 अंक से अधिक की गिरावट देखी और ये 11 हजार 650 अंक के स्‍तर पर आ गया।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story