×

चीन का हुआ आईसीआईसीआई बैंक, अब क्या करेगा भारत

भारत में चीनी उत्पादों को बहिष्कार करने की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। वहीं देश में चीन विरोधी माहौल के बीच खबर यह है कि चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI में हिस्सेदारी खरीदी है।

Shreya
Published on: 18 Aug 2020 1:17 PM IST
चीन का हुआ आईसीआईसीआई बैंक, अब क्या करेगा भारत
X
ICICI Bank

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। भारत में चीनी उत्पादों को बहिष्कार करने की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। वहीं देश में चीन विरोधी माहौल के बीच खबर यह है कि चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI में हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि जानकारों की मानें तो इससे देशहित के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें: ईडी के हाथ लगा ये अहम सुराग, सुशांत केस को सुलझाने में मिल सकती है बड़ी मदद

ICICI में किया 15 करोड़ रुपये का निवेश

चीन के केंद्रीय बैंक ने ICICI में महज 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है और यह निवेश क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए हुआ है। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना म्यूचुअल फंडों, बीमा कंपनियों समेत उन 357 संस्थागत निवेशकों में से एक है, जिन्होंने हाल ही में ICICI बैंक के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट ऑफर में 15 हजार रुपये का निवेश किया है।

यह भी पढ़ें: फिर फंसी मुंबई पुलिसः अब एक्टर के भाई ने लगाया ये बड़ा आरोप

पूरा हुआ ICICI बैंक का टारगेट

ICICI बैंक ने पूंजी जुटाने के लिए संस्थागत निवेशकों से पैसा इकट्ठा करने के लिए प्रयास किया था और बीते हफ्ते ही उसका टारगेट पूरा हुआ है। चीन के केंद्रीय बैंक के अलावा अन्य विदेशी निवेशकों में सिंगापुर की सरकार, मॉर्गन इनवेस्टमेंट, सोसाइटे जनराले आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष को इन मुद्दों पर जवाब देने की तैयारी में जुटी सरकार

देशहित को किसी तरह का खतरा नहीं

एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में बैंकिंग काफी रेगुलेटेड यानी रिजर्व बैंक की सख्त निगरानी में रहने वाला कारोबार है। इसलिए इससे देशहित को किसी तरह का खतरा नहीं है। बता दें कि इससे पहले चीन के केंद्रीय बैंक के हाउसिंग लोन कंपनी HDFC लिमिटेड में निवेश करने पर बीते साल काफी बवाल मचा था।

यह भी पढ़ें: विशेष विमान से भारत आएगा पंडित जसराज का पार्थिव शरीर, US में ली थी अंतिम सांस

भारत जैसे दूसरे देशों में निवेश बढ़ा रहा केंद्रीय बैंक

चीन का केंद्रीय बैंक अब अमेरिका की बजाय भारत जैसे दूसरे देशों में निवेश बढ़ा रहा है। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मार्च में HDFC में अपना निवेश बढ़ाकर एक फीसदी किया था, तभी इस पर भी काफी बवाल हुआ था। इसके बाद सरकार ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के नियम में और भी सख्ती कर दी थी।

खासकर चीन या अन्य पड़ोसी देशों से आने वाले निवेश के लिए ये नियम और सख्त कर दिए थे। हालांकि बाद में चीन के बैंक ने HDFC में अपना निवेश एक फीसदी से कम कर लिया था।

यह भी पढ़ें: खतरनाक बीमारी की दस्तक! कोरोना से ज्यादा विनाशकारी, आएगी भयंकर तबाही

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story