×

फिर गिरे सोने के दाम: तेजी से गिर रही कीमतें, जल्दी करें कहीं देर न हो जाए

एक जनवरी से अभी तक सर्राफा बाजार में सोना यानी पीली धातु(24 कैरेट) 4,963 रुपये (9.89 प्रतिशत) सस्ता हुआ है। देश में आज सोने के दाम(Gold Price) 10 महीने के निचले स्तर के लगभग पहुंच गए।

Vidushi Mishra
Published on: 3 March 2021 6:50 AM GMT
फिर गिरे सोने के दाम: तेजी से गिर रही कीमतें, जल्दी करें कहीं देर न हो जाए
X
चांदी की बात करें तो चांदी वायदा 69,216 प्रति किलोग्राम पर सपाट रही। जबकि सोना 10 महीने में करीब 11 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है।

नई दिल्ली। सोना एक-एक दिन करके लगातार सस्ता हो रहा है। ऐसे में इसी साल एक जनवरी से अभी तक सर्राफा बाजार में सोना यानी पीली धातु(24 कैरेट) 4,963 रुपये (9.89 प्रतिशत) सस्ता हुआ है। देश में आज सोने के दाम(Gold Price) 10 महीने के निचले स्तर के लगभग पहुंच गए। जिसके चलते आज एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.11% की गिरावट के साथ 45,500 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। आपको बता दें कि बीते सात दिनों में ये छठी बार गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें... खतरे में लखनऊ: फैला भयानक कोरोना, 9 कर्मचारी संक्रमित, होटल हुआ सील

सोने-चांदी के दाम

सोने के साथ अगर चांदी की बात करें तो चांदी वायदा 69,216 प्रति किलोग्राम पर सपाट रही। जबकि सोना 10 महीने में करीब 11 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है। जिसके चलते अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (GOLD) की कीमते 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जो 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है। बीते कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में हाजिर सोना 0.2% लुढ़ककर 1,734.16 डॉलर प्रति औंस परआ गया।

gold फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...NIA का बड़ा एक्शन: BSF अधिकारी पर तस्करों की मदद का आरोप, हुए गिरफ्तार

दिल्ली सर्राफा बाजार में

चांदी के दामों में बुधवार को कोई खास असर नहीं रहा। ऐसे में दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 69,216 प्रति किलोग्राम पर सपाट रही। वहीं बीते कारोबारी सत्र में कीमती धातु 1,847 रुपये की गिरावट के साथ 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ऐसे में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी 0.3% फिसलकर 26.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

इस बारे में इंटरनेशनल एंड कमोडिटी एट कैपिटल एडवाइजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि सोना अभी साइडवे ट्रेंड कर रहा है। इसकी कीमत में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और एमसीएक्स गोल्ड 45600-45800 के स्तर तक रह सकता है।

ये भी पढ़ें...‘पावरी गर्ल’ भारत को लेकर क्या सोचती हैं, पाक के साथ रिश्ते पर कही ये बात

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story