TRENDING TAGS :
दशहरा और दिवाली में सोना-चांदी के दाम कम होंगे या बढ़ेंगे, यहां जानें क्या रहेगा भाव
अगर हम अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने की बात करे तो अब तक सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। लेकिन इसके बावजूद सर्राफा बाजार में सोना अपने 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई से 4634 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।
नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन जल्द शुरू होने वाला है। दशहरा दीवाली पर लोग सोना और चांदी खरीदते हैं। ऐसा करना हिन्दू रीति रिवाजों के हिसाब से शुभ माना जाता है। वैसे तो दिवाली आने में आने समय है लेकिन लोगों के मन में अभी से ये सवाल उठने शुरू हो गये है कि अब की बार क्या सोना और चांदी का घटेगा या इसमें तेजी देखने को मिलेगी।
इस सवाल का जवाब आपको नीचे दिया गया है। लेकिन इससे पहले आपको अगस्त से लेकर सितम्बर तक सोना और चांदी के दामों में किस तरह की उतार-चढ़ाव देखने को मिले। सबसे पहले उसके बारे में बताते हैं।
सोना और चांदी की फोटो(सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ेंः UP में बंपर नौकरियां: हुईं साढ़े तीन लाख से ज्यादा भर्तियां, खाली पद भरने के आदेश
अगर हम अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने की बात करे तो अब तक सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। लेकिन इसके बावजूद सर्राफा बाजार में सोना अपने 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई से 4634 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि चांदी भी पहले के मुकाबले 10103 रुपये प्रति किलो कमजोर हुआ है।
इसी तरह अगर हम हफ्ते यानी 14 से 18 सितंबर की बात करें तो सोने का हाजिर भाव 51394 से 51620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।
सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में सोना उतार-चढ़ाव के बीच 226 रुपये महंगा हो गया। इसी तरह चांदी की बात करें तो यह 682 रुपये चढ़कर 65223 रुपये से 65905 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची। जबकि एक्सपर्ट का अनुमान है कि सोना दिवाली तक 60 हजारी हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः विधायक पर हमला: बाल-बाल बची जान, पार्टी में मचा हड़कंप
सितंबर के तीसरे हफ्ते सोने-चांदी के भाव
तारीख सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
18 सितंबर - 2020 51620 65905
17 सितंबर - 2020 51511 65218
16 सितंबर - 2020 51797 65883
15 सितंबर - 2020 51893 66758
14 सितंबर - 2020 51394 65223
सोने की चेन की फोटो(सोशल मीडिया)
आगे चलकर और बढ़ेंगे दाम
मार्केट एक्सपर्ट और केडिया कैपिटल के अजय केडिया के मुताबिक अगर डॉलर में तेजी आएगी तो लॉन्ग टर्म में सोने के दाम और तेजी से बढ़ेंगे। कहने का मतलब बिल्कुल साफ़ है कि अगले साल तक सोना 60 से 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।
इस महीने सोने की कीमतों में जो कमी देखने को मिली उसका सबसे बड़ा कारण पिछले दो महीनों में रुपए में आई मजबूती है। रुपया अभी 73-74 रुपए प्रति डॉलर की रेंज में है। कुछ महीनों पहले 76-77 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया था। इससे भी सोने की कीमत घटी है।
ये भी पढ़ेंः 8 मौतों से हाहाकार: UP का ये जिला कोरोना का केंद्र, अब तक इतने मरीज आये सामने
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।