×

लॉकडाउन के बीच सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानिए नया रेट

सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट 4 दिन बाद हुई है। बुलियन मार्केट में सोने की कीमत करीब 201 रुपये सस्ता होकर 46,406 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 27 April 2020 4:32 PM GMT
लॉकडाउन के बीच सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानिए नया रेट
X

नई दिल्ली: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट 4 दिन बाद हुई है। बुलियन मार्केट में सोने की कीमत करीब 201 रुपये सस्ता होकर 46,406 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। तो वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट हुई हैं, लेकिन वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की वजह से सर्राफा बाजार बंद है।

कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने जमा सौदों को कम कर दिया है जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें...कई कंपनियों के लिए वरदान बना कोरोना, मुसीबत के दिनों में भी मुनाफे में उछाल

वायदा बाजार में सोने की कीमत 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। कमजोर हाजिर मांग की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 112 रुपये कम होकर 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15798 लॉट के लिए कारोबार हुआ। तो वहीं अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 131 रुपये की कमजोरी देखी गई।

यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दी ये सलाह, जानिए क्यों कहा चलताऊ बयान न दें

सोमवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.11 प्रतिशत यानी 48 रुपये की गिरावट के साथ 42,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वायदा बाजार में तीन जुलाई 2020 की चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो यह सोमवार शाम एमसीएक्स पर 0.10 प्रतिशत या 41 रुपये की गिरावट के साथ 42,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यह भी पढ़ें...अमीरों पर ‘कोविड टैक्स’: लग सकता है भारत के रईसों को झटका, पूर्व सीएम ने की मांग

वैश्विक बाजार में भी सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.74 प्रतिशत या 12.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,716.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार शाम 0.08 फीसद या 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1734.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story