×

बहुत सस्ता हुआ सोना-चांदी! फटाफट जानें रेट, जल्द शुरू करें खरीददारी

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 131 रुपये घट गया। सोने की तरह चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का दाम 590 रुपये रुपये कम हो गया।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2020 4:44 PM IST
बहुत सस्ता हुआ सोना-चांदी! फटाफट जानें रेट, जल्द शुरू करें खरीददारी
X

नई दिल्ली: नया साल 2020 सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत लेकर आया है। साल के पहले ही दिन रुपये में मजबूती की वजह से 1 जनवरी को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है।

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 131 रुपये घट गया। सोने की तरह चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का दाम 590 रुपये रुपये कम हो गया।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी रद्द हुई परीक्षा: मचा हड़कंप, प्रतियोगी छात्रों के लिए फिर मुसीबत

बताते चलें कि साल 2019 के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। 31 दिसंबर 2019 को 10 ग्राम सोने का भाव 256 रुपये और एक किलोग्राम चांदी के दाम 494 रुपये तक बढ़ गए थे।

सोना की नई कीमत बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 39,949 रुपये घटकर 39,818 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी के नए दाम सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट रही। एक किलोग्राम चांदी का दाम 48,245 रुपये से गिरकर 47,655 रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें—जानिए किसकी अदाओं के कायल हुए हार्दिक पंड्या, न्यू ईयर पर शेयर की तस्वीर

सोने के सस्ते होने का असर

इससे भारत में तेजी से बढ़ रहे विदेशी निवेश को झटका लग सकता है। अगर ऐसा होता है तो शेयर बाजार में गिरावट आएगी। लिहाजा लोगों का रुझान फिर से सोने की ओर बढ़ेगा। वैसे, इसकी संभावनाएं काफी कम है। क्योंकि दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में फिर से सुधार के संकेत मिल रहे है। ऐसे में सोने की कीमतें में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें—दुनिया को धमकी! किम ने दुनिया को डराया तो अमेरिका ने कहा हम

पिछले महीनों में कैसा रहा दाम

बता दें कि वैश्विक स्तर पर सितंबर माह में सोना 8.45 डॉलर गिरकर 1,496.75 प्रति औंस पर जा पहुंचा था। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा में 11.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,503.30 प्रति औंस जा पहुंचा है। वहीं चांदी हाजिर में 0.29 डॉलर की हुई गिरावट के बाद 17.52 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची थी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story