TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुशखबरी: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट

वैश्विक बाजार में सोने की कीमत कम होने से मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 1,317 रुपये घटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह अगर हम चांदी की बात करें, तो यह 2,493 रुपये सस्ती हुई और इसकी कीमत 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

Newstrack
Published on: 11 Aug 2020 6:36 PM IST
खुशखबरी: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
X
ज्वैलरी शॉप पर गहने देखती महिला की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में सोने की कीमत कम होने से मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 1,317 रुपये घटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

इसी तरह अगर हम चांदी की बात करें, तो यह 2,493 रुपये सस्ती हुई और इसकी कीमत 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,989 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर बिजनेस कर रहा था। चांदी में बिक्री देखी गई, जिसके बाद यह 27.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी का असर सोने और चांदी के भाव पर पड़ा है।

सोने-चांदी के गहनों की फ़ाइल फोटो सोने-चांदी के गहनों की फ़ाइल फोटो

ये भी पढ़ेंः सितंबर में खुलेंगे स्कूल: सस्पेंस बरकरार, अभिभावकों की ये है राय

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.78 रुपये प्रति डॉलर (अस्थाई) पर बंद हुआ। डॉलर में कुछ मुद्राओं के समक्ष कमजोरी आने और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती से रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.83 रपये प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद यह और मजबूत होता हुआ अंत में कारोबार की समाप्ति पर 74.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस भाव पर यह पिछले दिन के मुकाबले 12 पैसे मजबूत रहा। पिछले दिन यह 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ेंः बैंक का बड़ा एलान: जल्द निपटा लें काम, सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे ATM

सोने और चांदी की प्रतीकात्मक फोटो सोने और चांदी की प्रतीकात्मक फोटो

सोमवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में ये था सोने-चांदी का भाव

एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा आज 0.63 फीसदी गिरकर 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले तीन दिनों में यह सोने की दूसरी गिरावट है। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 238 रुपये बढ़कर 56,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसी तरह अगर चांदी की बात की जाए तो यह 960 रुपये बढ़कर 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

चडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, 'सोने के दाम सोमवार को रुपये की तेजी के साथ सीमित रहीं।'जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना में 2,035 डॉलर प्रति औंस की सामान्य सी वृद्धि हुई थी, जबकि चांदी अमरीकी डॉलर 28.31 प्रति औंस पर व्यापार कर रही थी।

ये भी पढ़ेंः तबाही ही तबाही: चार दिन में दो बार फूट पड़ा लावा, हिल गया ये देश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story