×

बहुत ही आसान! इस तरीके से करे अपने PF अकाउंट में UAN नंबर एक्टिवेट

सभी कर्मचारियों के लिए एक नई खबर आई है। आपको बता दें, EPF अकाउंट से संबंधी कई सारी ऐसी जानकारियां होती हैं जिसके बारे में लोगों को पता नहीं होता।

Newstrack
Published on: 12 July 2023 12:45 PM IST (Updated on: 12 July 2023 12:57 PM IST)
बहुत ही आसान! इस तरीके से करे अपने PF अकाउंट में UAN नंबर एक्टिवेट
X

नई दिल्ली: सभी कर्मचारियों के लिए एक नई खबर आई है। आपको बता दें, EPF अकाउंट से संबंधी कई सारी ऐसी जानकारियां होती हैं जिसके बारे में लोगों को पता नहीं होता। एक बात जिसको लोग जानने के बेताब होते हैं वह यह है कि वह अपना यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर (UAN) नंबर एक्टिवेट कैसे करें। UAN नंबर एक्टीवेट करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जब तक यह एक्टीवेट नहीं होगा तब तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कई तरह की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। अगर आपका UAN नंबर एक्टीवेट नहीं होगा तब तक आप EPF खाते में नॉमिनेशन करना, एम्प्लॉई पेंशन स्कीम में नॉमिनेशन कराना, ऑनलाइन क्लेम फाइल करना और EPF पासबुक एक्सेस करना जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। तो आज हम आपको बतातें हैं EPF अकाउंट में UAN नंबर एक्टिवेट करने का तरीका।

ये भी देखें:ग्रामीणों के लिए बड़ी खबर: ये बैंक देगी सस्ते लोन और खास सुविधाएं

इस तरह करें PF अकाउंट में UAN नंबर एक्टिवेट

1-सबसे पहले https://unifiedportal-mem।epfindia।gov।in/memberinterface/ जो ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल है उस पर जाएं।

2- इस पोर्टल पर आपको 'Activate UAN' का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

3-'Activate UAN'पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा।यहां आपको यूएएन नंबर, मेंबर आईडी, आधार नंबर और पैन नंबर देना होगा।साथ ही अपना पूरा ब्यौरा भरना होगा।

ये भी देखें:देश में घुसे आतंकी: अलर्ट जारी, इन शहरों में मचा सकते हैं तबाही

4- इसके बाद Captcha डाले

5- अब 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करें।

ये भी देखें:बाप रे बाप! इसने तो चुरा लिया था 30 किलो सोना, ऐसे आया पुलिस के चंगुल में

6- आपको रजिस्टर फोन नंबर पर एक ओटीपी आया होगा उसे डालें और 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें

7- आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा



Newstrack

Newstrack

Next Story