×

बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा

20 साल की उम्र में हर रोज 30 रुपये बचाता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाते हैं। अब इस रकम को SIP के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। निवेश को 40 साल तक जारी रखना होगा।

Newstrack
Published on: 25 Aug 2020 5:13 PM IST
बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा
X
बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा

नई दिल्ली: इस महंगाई के जमाने में हर कोई बचत करना चाहता है, और हर कोई अमीर बनना चाहता है। लेकिन एक सुनियोजित प्लान न होने के कारण लोग इसमें कामयाब नहीं हो पाते है। किसी बड़े टारगेट को अचीव करने के लिए केवल एक लक्ष्य निर्धारित करना होता है, और फिर उस टारगेट को पाने के लिए लगातार निवेश की जरूरत होती है। छोटे निवेश से भी बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे इस टारगेट को आप पा सकते हैं।

प्रतिदिन 30 रुपये बचाकर 1 करोड़ रुपये का फंड

एक करोड़ रूपये बहुत बड़ी रकम होती है। लेकिन रोज 30 रुपये बचाकर आप 1 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकते हैं। जाहिर सी बात है कि आप इस पर जल्दी विश्वास नहीं करेंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है कि कोई अगर प्रतिदिन 30 रुपये बचाकर सही जगह पर और लंबे समय तक निवेश करता है तो फिर एक 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है।

बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा

म्यूचुअल फंड में निवेश से आप अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं

खासकर आज के दौर में म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। क्योंकि लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश से करोड़ों का फंड बनाया जा सकता है। पिछले दो दशकों में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है। कुछ लोगों ने आज से दो दशक पहले म्यूचुअल फंड में निवेश के रास्ते को चुना और फिर करोड़पति बन गए। इसलिए जितनी कम उम्र में निवेश करना शुरू कर देंगे उतने बेहतर परिणाम मिलेंगे।

ये भी देखें: नियमों की उडी धज्जियां: झांसी, डेली हो रहा यात्रियों की संख्या में इजाफा

आप लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड को अपना सकते हैं

दरअसल अगर कोई युवा पहली नौकरी के साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर देता है तो फिर उसे सबसे बेहतर रिजल्ट मिलता है। कोई भी 20 साल युवा अपने जेब खर्च से हर रोज 30 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकता है। ये कैसे संभव हो सकता है कि आइए बताते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड में हर महीने सिस्टकमैटिक इन्वेहस्टामेंट प्लाोन (SIP) के जरिये निवेश करना होगा।

बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा

40 साल तक हर महीने 900 रुपये निवेश करना होगा

अगर 20 साल का युवा हर रोज 30 रुपये बचाता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाते हैं। अब इस रकम को SIP के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। निवेश को 40 साल तक जारी रखना होगा। यानी 40 साल तक हर महीने 900 रुपये निवेश करना होगा। इस निवेश में औसतन 12.5 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद कुल 1,01,55,160 रुपये (जो एक करोड़ से ज्यादा है) मिलेगा।

ये भी देखें: बंद 2000 का नोट: RBI ले सकती है ऐसा फैसला, इस वर्ष नहीं हुई छपाई

हर रोज 30 रुपये बचाकर बनें करोड़पति

अगर निवेश की बात की जाए तो युवा द्वारा 40 साल में करीब 4,32,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में लगाया गया, और रिटर्न मिला एक करोड़ रुपये से ज्यादा। ये अनुमान साढ़े 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से लगाया गया है। वैसे कई म्यू चुअल फंड में 20 फीसदी तक रिटर्न मिला है। फिर कल्पना कीजिए कितनी बड़ी रकम मिली होगी। बता दें, लॉन्ग टर्म निवेश में कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्या ज छोटे निवेश को काफी बड़ा बना देता है।

म्यूचुअल में जोखिम के साथ शानदार रिटर्न

उम्र कुछ भी हो, वित्तीय जानकार आज के दौर में म्यूचुअल फंड में निवेश की ही सलाह देते हैं। हालांकि इसमें जोखिम भी पूरा है। लेकिन अगर थोड़ी रिस्क के साथ लंबे समय तक एसआईपी के जरिए निवेश किया जाए तो दूसरे निवेश के तरीकों से ये बेहतर ऑप्शन साबित होगा। लंबे समय में महंगाई से सिर्फ म्यूचुअल फंड के रिटर्न ही लड़ सकते हैं।

ये भी देखें: बलिया पत्रकार हत्या केस: 6 आरोपी गिरफ्तार, DIG ने बताया- इसलिए हुआ मर्डर

100 रुपये बचाकर 30 साल के बाद बनें करोड़पति

यही नहीं, 30 साल का युवा रोजाना 100 रुपये बचाकर महीने में 3000 रुपये म्यूचुअल फंड में (SIP) करता है तो अनुमानित रिटर्न के आधार पर 30 साल के बाद यानी 60 की उम्र में करोड़पति बन जाएगा।

बनेंगे करोड़पति: निवेश है बहुत आसान, रोज सिर्फ इतने रूपये करिए जमा

20 साल में बने करोड़पति

अगर कोई 20 साल तक ही म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता है तो वो भी करोड़पति बन सकता है। इसके लिए हर महीने कम से कम 9,000 रुपये निवेश करना होगा। 20 साल में साढ़े 12 फीसदी के हिसाब से 1 करोड़ रुपये का फंड बन जाएगा। हालांकि कुछ इक्विटी फंडों ने पिछले 20 सालों के दौरान 20 फीसदी सालाना से ज्यादा का सीएजीआर रिटर्न दिया है। ऐसे फंड में हर महीने 5 हजार रुपये के निवेश पर 1 करोड़ रुपये बन जाएगा।

ये भी देखें: भगवान परशुराम की प्रतिमा लगवाए भाजपा, हम भी आएंगे पूजा करने: अभिषेक मिश्र

जोखिम ज्यादा होता है तो फायदा भी ज्यादा

डाइवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड के बजाए आप चाहें तो छोटे या मिडकैप फंड्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये 25-30 साल से भी कम होते हैं, लेकिन इसमें जोखिम ज्यादा होता है तो फायदा भी ज्यादा ही रहता है। हालांकि पिछले करीब दो वर्षों में म्यूचुअल फंड में रिटर्न का ग्राफ हल्का गिरा है। लेकिन अभी लंबी अवधि के लिए दांव लगाया जा सकता है।

निवेश से पहले करें ये काम

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे जरूरी सही फंड का चयन करना होता है। छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की जरूरत होती है। इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, हो सके तो किसी वित्तीय जानकार से सलाह जरूर लें, क्योंकि यह बाजार के जोखिमों के अधीन होता है।



Newstrack

Newstrack

Next Story