TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सस्ता हुआ LPG गैस: सिलेंडर के दाम में हुए बदलाव, जानें नई कीमत

अक्टूबर में भी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों को लेकर बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) की तरफ से एलपीजी रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Shreya
Published on: 1 Oct 2020 10:45 AM IST
सस्ता हुआ LPG गैस: सिलेंडर के दाम में हुए बदलाव, जानें नई कीमत
X
यह सिस्टम कमर्शियल सिलिंडरों पर लागू नहीं होगा। केवल घरेलू काम में इस्तेमाल होने वाले सिलिंडरों पर ही ये व्यवस्था लागू होगी। ये व्यवस्था 100 स्मार्ट शहरों के बाद बाकी शहरों में लागू होगी।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच लगातार तीसरे महीने आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है। अक्टूबर में भी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों को लेकर बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) की तरफ से एलपीजी रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम 594 रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। वहीं अन्य शहरों में भी सिलेंडर के दाम स्थिर हैं।

14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम स्थिर

हालांकि 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। IOC की वेबसाइट पर दिए गए रेट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 32 रुपये तक महंगा हो गया है। जबकि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर बनी हुई है। चलिए जानते हैं महानगरों में क्या है 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत-

यह भी पढ़ें: आज ही निपटा लें जरूरी काम: इस महीने छुट्टी ही छुट्टी, जानें- कब-कब बंद रहेंगे बैंक

महानगरों में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत

शहर 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली 594 रुपये

मुंबई 594 रुपये

चेन्नई 610 रुपये

कोलकाता 620.50 रुपये

यह भी पढ़ें: बागपत में हत्याकांड: ताबड़तोड़ चली गोलियां, राज्य स्तरीय खिलाड़ी को भूना

gas cylender सस्ता हुआ LPG गैस: सिलेंडर के दाम में हुए बदलाव (फोटो- सोशल मीडिया)

19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस हुए महंगे

वहीं इन चारों महानगरों में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में इजाफा देखा गया है। दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1166 रुपये पर आ गई है। इस दौरान राजधानी में सिलेंडर 32 रुपये तक महंगा हो गया है। वहीं कोलकाता में 24 रुपये प्रति सिलेंडर के इजाफे से सिलेंडर की कीमत 1196 रुपये से बढ़कर 1220 रुपये पर आ गई है। मुंबई में 24.50 रुपये की वृद्धि के साथ रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1113.50 रुपये तक पहुंच गई है। जबकि चेन्नई में अब आपको एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1250 रुपये की जगह 1276 रुपये प्रति सिलेंडर चुकाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बलात्कार: पिता के सामने बेटी से हैवानियत, 24 घंटों में दो रेपकांड

क्या है महानगरों में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत?

शहर 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली 1133.50 रुपये

मुंबई 1113.50 रुपये

चेन्नई 1276 रुपये

कोलकाता 1220 रुपये

यह भी पढ़ें: योगी सरकार को नोटिस: हाथरस गैंगरेप पर सवाल, मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story