×

Lucknow Gold-Silver Price Today: सोना स्थिर तो चांदी में दिखी तेजी, पिछले दस दिनों का ऐसा रहा बाजार

Lucknow Gold-Silver PriceToday 29 May 2023: राजधानी लखनऊ में सोमवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में कोई खास इजाफा नहीं हुआ तो वहीं चांदी का भाव 150 रुपए बढ़ गया। 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना रविवार के भाव पर ही स्थिर रहा।

By
Published on: 29 May 2023 12:43 PM IST
Lucknow Gold-Silver Price Today: सोना स्थिर तो चांदी में दिखी तेजी, पिछले दस दिनों का ऐसा रहा बाजार
X
Lucknow Gold-Silver PriceToday 29 May 2023 - Photo- Newstrack

Lucknow Gold-Silver PriceToday 29 May 2023: सोमवार को लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया तो वहीं चांदी के में थोड़ी चमक जरूर देगी गई। यूपी सर्राफा बाजार में 29 मई को सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिये हैं। जारी हुए भाव के मुताबिक, लखनऊ में सोमवार को सोने का भाव रविवार के भाव पर ही स्थिर रहा तो वहीं चांदी अपनी तेजी दिखाते हुए डेढ़ सौ रुपये महंगी हो गई। ऐसा ही हाल सोमवार को यूपी के अन्य जिलों में भी देखने को मिला है।

लखनऊ में सोना का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में सोमवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला। 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार को भी रविवार के भाव 60,750 रुपये 10 ग्राम के पर ही स्थिर रहा। वहीं 22 कैरेट सोना सोमवार को भी 55,700 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ लखनऊ में लगातार दूसरे दिन भी सोने के भाव में कोई टूट नहीं देखी गई। इससे पहले शनिवार को 24 कैरेट सोना 60,860 रुपए और 22 कैरेट सोना 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

लखनऊ में चांदी का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, लगातार दो दिन सस्ती होने के बाद सोमवार को लखनऊ चांदी में तेजी आई है। शहर में चांदी 150 रुपये उछली है। इसके बाद यह 73 हजार 150 रुपए प्रति किलो पर हो गई है। इससे पहले यहां चांदी लगातार दो दिन टूटी थी। इससे पहले शनिवार को 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

अन्य शहरों के 24 और 22 कैरेट सोने के दाम

दिल्ली

55,700 (22 कैरट)
60,750 (24 कैरट)

नोएडा

55,700 (22 कैरट)
60,750 (24 कैरट)

बरेली

55,600 (22 कैरट)
60,650 (24 कैरट)

जयपुर

55,700 (22 कैरट)
60,750 (24 कैरट)

पिछले दस दिन कैसा रहा सोने का मार्केट

मई 28, 2023 ₹ 55,700 ( 50 ) ₹ 60,750 ( 0 )

मई 27, 2023 ₹ 55,650 ( -150 ) ₹ 60,750 ( -110 )

मई 26, 2023 ₹ 55,800 ( -150 ) ₹ 60,860 ( -160 )

मई 25, 2023 ₹ 55,950 ( -450 ) ₹ 61,020 ( -490 )

मई 24, 2023 ₹ 56,400 ( 250 ) ₹ 61,510 ( 260 )

मई 23, 2023 ₹ 56,150 ( -290 ) ₹ 61,250 ( -310 )

मई 22, 2023 ₹ 56,440 ( -10 ) ₹ 61,560 ( -10 )

मई 21, 2023 ₹ 56,450 ( 0 ) ₹ 61,570 ( 0 )

मई 20, 2023 ₹ 56,450 ( 500 ) ₹ 61,570 ( 550 )

मई 19, 2023 ₹ 55,950 ( -300 ) ₹ 61,020 ( -330 )



Next Story