×

बढ़ रहे सोने के दाम: तेजी से हुई बढ़ोत्तरी, देखें आज के नए दाम

आज भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गईं है। आज 18 मार्च 2021 को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम(Gold Price) में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई। जबकि चांदी के दाम (Silver Price) में आज 1,000 प्रति किग्रा से ज्‍यादा की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली।

Newstrack
Published on: 18 March 2021 6:44 PM IST
बढ़ रहे सोने के दाम: तेजी से हुई बढ़ोत्तरी, देखें आज के नए दाम
X
सोने के दामों में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई है। दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नए दाम अब 44,509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

नई दिल्ली। एक बार फिर से भारतीय बाजारों में सोने में दामों में तेजी आई है। ऐसे में आज भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गईं है। आज 18 मार्च 2021 को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम(Gold Price) में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई। जबकि चांदी के दाम (Silver Price) में आज 1,000 प्रति किग्रा से ज्‍यादा की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। बीते कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 66,291 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

ये भी पढ़ें... औरैया से बड़ी खबर: हर ब्लॉक की तीन-तीन आशा को मिला सम्मान

चांदी के दाम आज भी जैसे के तैसे

सोने के दामों में बीते कई कारोबारी सत्र से बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज सोने के दामों में गिरावट आई। पर चांदी के दाम आज भी जैसे के तैसे रहे।

गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दामों में 105 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया दाम अब 44,509 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम आज घटकर 1,738 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं।

gold फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...दहेज की भारी रकम भी न दे सकी बेटी को जिंदगीः पिता बोले ये हत्या है

जबरदस्‍त तेजी

ऐसे में चांदी के दामों में आज जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को इस सफेद कीमती धातु के दाम 1,073 रुपये बढ़कर 67,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा।

इस बारे में एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट तपन पटेल के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जारी उठापटक के कारण भारत में सोने के दाम हर दिन थोड़े-थोड़े बढ़ रहे हैं। साथ ही मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वाइस-प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि US FED के पॉलिसी स्‍टेटमेंट के कारण डॉलर पर बदाव बढ़ा, जिससे सोने के दाम में उछाल आया।

ये भी पढ़ें...IPL 2021: SRH के लिए खुशखबरी, डेविड वॉर्नर ने घरेलू टूर्नामेंट में बनाये 108 रन



Newstrack

Newstrack

Next Story