TRENDING TAGS :
SBI ग्राहक सावधान: भूलकर भी ना करें ऐसा, बैंक ने ग्राहकों को दिए ये टिप्स
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने इस बार जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा है कि ग्राहक अपनी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) किसी के साथ भी शेयर ना करें।
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने इस बार जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा है कि ग्राहक अपनी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) किसी के साथ भी शेयर ना करें। अपनी व्यक्तिगत विवरण को वो खुद तक ही रखें। क्योंकि रिजर्व बैंक से अनुसार ग्राहक खुद ही अपनी सभी डिटेल्स के एकमात्र संरक्षक हैं।
इन डिटेल्स को किसी के साथ ना करें शेयर
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को जिन डिटेल्स को किसी के साथ भी शेयर ना करने के लिए अलर्ट किया है, उनमें PAN, आधार, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि (Date Of Birth), पता और सिग्नेचर जैसे डिटेल्स शामिल हैं।
यह भी पढे़ं: शाहीन बाग में मचा बवाल: भारी संख्या में तैनात पुलिस बल, आई बड़ी खबर
किसी भी धोखाधड़ी की सूचना बैंक को तुरंत दें
इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि अगर आपके साथ आपके बैंक अकाउंट में कोई धोखाधड़ी होती है तो तुरंत इसकी सूचना बैंक को दें। रिजर्व बैंक कहता है कि आपके द्वारा जल्दी सूचित किए जाने पर हम अपनी ओर से इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर सकते हैं। अपने खाते में किसी भी तरह की Unauthorized activity के लिए अलर्ट रहें और हमें तुरंत सूचित करें।
SBI ने ग्राहकों को दिए सेफ्टी टिप्स
इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को फोन के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स भी दिए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो टिप्स-
यह भी पढे़ं: भारत के लिए खतरे की घंटी, चीन की सेना रात में इस स्थान पर कर रही युद्ध की प्रैक्टिस
इन चीजों का रखें ख्याल
अपने मोबाइल फोन में हमेशा ऑथराइज्ड जगह से ही ऐप डाउनलोड करें। जैसे गूगल प्ले स्टोर्स और ऐप्पल स्टोर्स।
ऐप डाउनलोड करने के बाद, आपसे कुछ परमिशन मांगी जाती है, उस वक्त सावधानी बरतें।
अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स किसी भी ऐप में सेव ना करें।
ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू एक बार जरूर चेक कर लें।
मोबाइल फोन का स्फॉटवेयर हमेशा अपडेट करके रखें।
डिस्काउंट या फ्री ऑफर के जाल में ना फंसे।
आपके पास आए किसी भी Forward message पर क्लिक ना करें। इससे आपकी Personal Details चोरी हो सकती हैं।
यह भी पढे़ं: चीन को तगड़ा झटका: इस देश ने की हालत खराब, लाखों लोगों को बुलाएगा अपने देश
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।