×

शेयर बाजार में तेजी जारी, रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। पिछले पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 217 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और गुरुवार को इसकी शेयर कीमत 1575 रुपये के आसपास थी। रिलायंस के बाद सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है।

SK Gautam
Published on: 28 Nov 2019 11:14 AM GMT
शेयर बाजार में तेजी जारी, रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा सेंसेक्स
X

मुंबई: गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 41 हजार के पार ऐतिहासिक ऊंचाई 41,115.75 पर खुला। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.30 अंक की बढ़त के साथ 12,132.10 पर खुला। कारोबार के दौरान दोपहर को सेंसेक्स 41146.62 की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंच गया।

ये भी देखें : पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाएगी इमरान सरकार! बाजवा पर आने वाला है बड़ा फैसला

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 217 फीसदी की बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। पिछले पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 217 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और गुरुवार को इसकी शेयर कीमत 1575 रुपये के आसपास थी। रिलायंस के बाद सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है।

इसके मुकाबले पिछले 15 हफ्तों में टीसीएस के शेयर में 55 फीसदी और सेंसेक्स में 40 फीसदी की बढ़त हुई है।

ये भी देखें : उपराज्यपाल किरण बेदी ने बताया- पुलिसिंग को ऐसे दी जा सकती है सही दिशा

जानिए किन शेयरों में आई तेजी

निफ्टी बैंक ने 32,000 का स्तर छू लिया है। बीएसई में करीब 494 शेयरों में तेजी और 245 में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, यस बैंक, भारती इन्फ्राटेल, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी प्रमुख रहे बैंक, फार्मा, आईटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी गई, जबकि मेटल और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली का दौर रहा। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती के साथ 71.32 पर खुला है।

निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 12,100 अंक पर रहा

बता दें कि सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्‍स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,020.61 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 12,100 अंक पर रहा। यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 41 हजार अंक के पार बंद हुआ।

बता दें कि मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 41,120 अंक पर रहा जो सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई है। वहीं निफ्टी ने भी अपने उच्‍चतम स्‍तर को छू लिया था।

ये भी देखें : वीडियो: ‘चंद्रबाबू’ पर फेंकी गई चप्पलें,लगाए गए ‘गो बैक नायडू’ के नारे

सबसे अधिक बढ़त यस बैंक के शेयर में रही

बुधवार के कारोबार में सबसे अधिक बढ़त यस बैंक के शेयर में रही। यस बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। दरअसल, यस बैंक की बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को होने वाली है। इस मीटिंग में फंड जुटाने को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं।

वहीं मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यस बैंक रिलायंस कैपिटल के 17 लाख से अधिक शेयरों को 2.8 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी में है। इस खबर का असर यस बैंक के शेयर पर देखने को मिला।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story