TRENDING TAGS :
Tiktok पर बड़ी खबर: ये दो नामी कंपनियां है दौड़ में शामिल, जानें पूरी खबर
देश में टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद ये खबर आ रही है कि अब टिकटॉक बिकने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट टिक-टॉक का बिजनेस खरीद सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने टिक-टॉक को खरीदने का फैसला डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिक-टॉक को 15 सितंबर तक अमेरिका में कारोबार बेचने की डेडलाइन के बाद किया है
नई दिल्ली देश में टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद ये खबर आ रही है कि अब टिकटॉक बिकने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट टिक-टॉक का बिजनेस खरीद सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने टिक-टॉक को खरीदने का फैसला डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिक-टॉक को 15 सितंबर तक अमेरिका में कारोबार बेचने की डेडलाइन के बाद किया है। माइक्रोसॉफ़्ट के बाद अब अमेरिकी कंपनी ओरकैल ( Oracle )ने टिकटॉक ( TikTok ) का बिजसने ख़रीदने में दिलचस्पी दिखाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ओरैकल भी इस चीनी ऐप का अमेरिकी बिज़नेस ख़रीद सकता है।
यह पढ़ें...किसी महल से कम नहीं है एंटीलिया, देखना नहीं इसके अंदर की तस्वीरें
ओरैकल से चल रही बात
खबरों के मुताबिक़ सॉफ़्टवेयर कंपनी ओरैकल टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ बातचीत कर रही है। हालाँकि ये शुरुआती बातचीत है। यानी अब माइक्रोसॉफ़्ट को टिक टॉक ख़रीदने में शायद थोड़ी मुश्किल हो सकती है। बता दें कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पास किया है। इसमें बाइटडांस को ये आदेश दिया गया है कि वो 90 दिन के अंदर अपना अमेरिका में बिज़नेस बेच दे।
यह पढ़ें...गोंडा की गौरा सीट से विधायक प्रभात वर्माः बूथ कार्यकर्ता से की शुरुआत
माइक्रोसॉफ़्ट का स्टेटमेंट
इससे पहले ट्रंप के कहने के बाद माइक्रोसॉफ़्ट ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि टिक टॉक के अमेरिका बिज़नेस को ख़रीदने की तैयारी चल रही है। अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ओरैकल के अरबपति को-फाउंडर ऐलिसन डोनल्ड ट्रंप के सपोर्ट में बोलते आए हैं। हालाँकि इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ओरैकल अमेरिका की तरफ़ से टिक टॉक ख़रीदने के लिए ऑफिशियल बिडर होगा या नहीं।
भारत में टिक टॉक बैन है। एक रिपोर्ट आई थी कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिलेड टिक टॉक के भारतीय बिज़नेस में निवेश कर सकती है। हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि रिलायंस टिक टॉक का भारतीय बिज़नेस अरबों रुपये दे कर ख़रीद भी सकती है। फ़िलहाल रिलायंस की इस कथित डील के बारे में न तो रिलायंस की तरफ़ से कोई भी स्टेटमेंट जारी किया गया है और न ही टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने ही इस मामले में कुछ कहा है।
यह पढ़ें...देवी मंदिर के पास खुदाई में यहां दिखी रहस्यमयी गुफा,जमीन के अंदर बह रही जलधारा
कब हटेगा बैन
भारत में टिक टॉक पर बैन पहले किया जा चुका है और इसके साथ ही सैकड़ों चीनी ऐप्स भी बैन हैं। ये बैन कब हटेगा, सरकार का रूख क्या होगा फ़िलहाल साफ़ नहीं है। टिक टॉक ने भी साफ़ कर दिया है कि वो भारत सरकार के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ चैलेंज नहीं करेगी।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।