TRENDING TAGS :
बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
सभी राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गणना शुरू हो चुकी है और रूझान आने लगे हैं।
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने बंगाल में सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा सीट रही नंदीग्राम में जीत का स्वाद चखकर, बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से मात दे दी है। ये ममता की बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें इस सीट से हराने की खुली चुनौती दी थी। इस जीत के बाद ममता को बधाइयां मिलने लगी हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) के लिए 2364 केंद्रों में मतगणना जारी है। जल्द ही 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।
अभी तक सामने आए रुझानों के मुताबिक, 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में से 3 राज्य ऐसे होंगे, जहां पर सत्ता का परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, केरल और असम शामिल है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह संकेत मिल रहे हैं कि इन राज्यों में सत्तापक्ष एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
जबकि तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सत्ता परविर्तन की पूरी संभावना है। तो तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल करते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि पुडुचेरी में एआईएनआरसी नीत एनडीए जीत की तरफ बढ़ रहा है।
सभी राज्यों की मतगणना से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर हम आप तक पहुंचाते रहेंगे...
Live Updates
- 2 May 2021 10:49 AM IST
तमिलनाडु में DMK 76 सीटों से आगे
आधिकारिक रुझान के मुताबिक, तमिलनाडु में DMK 76 सीटों पर लीड पर है, जबकि AIADMK 68 पर आगे चल रही है।
- 2 May 2021 10:48 AM ISTमुख्यमंत्री ममता बनर्जी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
बंगाल में तृणमूल मजबूत
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बंगाल में तृणमूल फिलहाल 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा 58 सीटों पर आगे चल रही है।
- 2 May 2021 10:37 AM IST
केरल में आए शुरुआती रूझान
केरल में सभी 140 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। एलडीएफ 91 और यूडीएफ 47 सीटों पर आगे है।
- 2 May 2021 10:31 AM IST
तमिलनाडुः रुझानों में डीएमके ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। डीएमके ने यहां 121 सीटों पर बढ़त बनाई।
- 2 May 2021 10:25 AM IST
असम में बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। यहां एनडीए को 67 सीटें मिलती मिलती दिख रही हैं, जबकि यूपीए को 39 सीटें मिल रही हैं।
- 2 May 2021 10:22 AM IST
Bengal के सभी सीटों पर आए रुझान
बंगाल में सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं। जिसमें टीएमसी 171 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा नीत गठबंधन एनडीए को 115 सीटों पर बढ़त मिली है।
- 2 May 2021 10:14 AM IST
शुभेंदु अधिकारी का जादू बरकरार
बंगाल में नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 8106 वोट से आगे, सीएम ममता बनर्जी पीछे
- 2 May 2021 10:12 AM IST
क्या है केरल की स्थिति
केरल की 106 सीटों के रुझानों में एलडीएफ 68 सीटों पर और यूडीएफ 36 सीटों पर आगे है। केवल एक सीट पर बीजेपी आगे है।
- 2 May 2021 10:10 AM IST
डीएमके ने तमिलनाडु में बनाई बढ़त
तमिलनाडु की 124 सीटों के शुरुआत रुझान आ चुके हैं। इसमें 81 सीटों पर डीएमके और 41 सीटों पर एआईएडीएमके आगे है।
- 2 May 2021 10:09 AM IST
Assam में कमल खिलने के आसार
असम में बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी होती दिख रही है. रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. एनडीए 71 सीटों तक पहुंच गई है, जबकि टीएमसी 37 सीटों पर आगे है.