Cyclone Tauktae: मुंबई में भारी तबाही मचाने के बाद गुजरात पहुंचा तौकते

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान गुजरात के तट से टकरा चुका है। इसी के साथ अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो गई है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 17 May 2021 3:02 AM GMT (Updated on: 17 May 2021 5:48 PM GMT)

नई दिल्ली: अरब सागर से उठने वाला भयंकर चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) भीषण रूप लेते हुए गुजरात के तट से टकरा चुका है। इसी के साथ अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह तूफान गुजरात में लगभग दो घंटे तक तबाही मचाएगा। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।

Live Updates

  • 17 May 2021 9:00 AM GMT

    16 घंटे के लिए बंद मुंबई एयरपोर्ट

    मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने जानकारी दी है कि मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन बंद आज 16 घंटे तक बढ़ा दिया गया है।

  • 17 May 2021 8:11 AM GMT

    सूरत हवाई अड्डा बंद

    भारत के कई तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को ध्यान में रखते हुए सूरत हवाई अड्डा को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

  • 17 May 2021 7:50 AM GMT

    रायगढ़ में एक की मौत दो घायल

    महाराष्ट्र: रायगढ़ में चक्रवात तौकाते (Taukate) के कारण एक की मौत हो गई , जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। रायगढ़ ने जानकारी दी है कि भयानक तूफान को देखते हुए 8,383 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

  • 17 May 2021 7:31 AM GMT

    अमित शाह ने गोवा सीएम से की बात

    गोवा सीएम के प्रमोद सांवत ने बताया कि गोवा में तौकते (Tauktae) चक्रवात के प्रभाव और तबाही के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई। उन्होंने कहा कि "हम चक्रवात से प्रभावित गोवावासियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।"


  • 17 May 2021 6:42 AM GMT

    तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रही चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) आज शाम (17 मई) को राज्य के तटीय इलाकों पर पहुंचेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज रात (8 बजे से 11 बजे) को चक्रवाती तूफान पोरबंदर और भावनगर जिला के महुवा के तटीय इलाकों को पार कर सकती है। 


  • 17 May 2021 6:13 AM GMT

    गुजरात और दमन व दीव में यलो अलर्ट जारी

    चक्रवाती तूफान तौकते के भयंकर रूप को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात और दमन व दीव में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 150 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।

  • 17 May 2021 6:01 AM GMT

    एमआईएएल (MIAL) के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि आज सुबह 8.15 बजे चेन्नई से मुंबई जाने वाली एक उड़ान को सूरत की ओर डायवर्ट दिया गया है।

  • 17 May 2021 5:55 AM GMT

    भारी बारिश और तेज हवा के चलते कोविड सेंटर हुआ प्रभावित

    चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) के कारण मुंबई के कई इलाकों में तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के कोविड केयर सेंटर में भारी बारिश और हवाओं के चलते आंशिक रूप से प्रभावित हुई है।

  • 17 May 2021 5:51 AM GMT

    अहमदाबाद: गुजरात में चक्रवात तौकते को देखते हुए जूनागढ़ में मालिया के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों एक सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा, "1200 से अधिक लोगों को निकाला गया है। भोजन और रहने की व्यवस्था के साथ सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।"

  • 17 May 2021 5:24 AM GMT

    चक्रवाती तूफान के कारण केरल में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य में तेज हवाओं का दौर जारी हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story