बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल 2019 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां से देखें

बता दें कि इस परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने 97 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं। इस बार फिर से सिमुलतला विद्यालय ने बाजी मारी है। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 6 April 2019 8:52 AM GMT
बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल 2019 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां से देखें
X

बिहार: बिहार बोर्ड ने आज हाईस्कूल 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किए गए।

ये भी पढ़ें— UPSC सिविल परीक्षा के नतीजे घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि इस परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने 97 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं। इस बार फिर से सिमुलतला विद्यालय ने बाजी मारी है। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के हैं।

वहीं प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं, द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं और तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल 13,20036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इन में 683990 छात्र और 636046 छात्राएं हैं। परीक्षा में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें— बच्चों को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रोत्साहित करें माता पिता: नायडू

पिछले शनिवार को बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट जारी किए थे। ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे हुए। बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी, तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र हैं। छात्र इस वेबसाइट्स https://www.bsebinteredu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story