×

आ गयी बंपर भर्ती: जल्द करें आवेदन, कहीं निकल न जाए मौका  

11880 वैकेंसी के तहत सभी पदों के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं । वेतनमान लेवल-3 के मुताबिक 21,700 से 69,100 तक रहेगा । सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल हो । उम्र का आकलन 1 अगस्त, 2019 के आधार पर होगा।

Newstrack
Published on: 12 July 2023 5:16 PM IST
आ गयी बंपर भर्ती: जल्द करें आवेदन, कहीं निकल न जाए मौका  
X

बिहार: बिहार राज्य के 12th पास नवयुवकों के लिए सुनहरा अवसर आया है जिसमें सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में सिपाही के लिए 11880 की भर्ती निकाली हैं । इस भर्ती के तहत जिन विभागों को भरा जाएगा वो ये हैं- बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में भर्ती होगी ।

कब से कब तह किये जा सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स 5 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक ऑनलाइन csbc.bih.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं ।

ये भी देखें : उफ़! इस एक्ट्रेस ने डांस से करते हुए दिखाया अपनी हॉटनेस

क्या है योग्यता और वेतनमान

11880 वैकेंसी के तहत सभी पदों के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं । वेतनमान लेवल-3 के मुताबिक 21,700 से 69,100 तक रहेगा । सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल हो । उम्र का आकलन 1 अगस्त, 2019 के आधार पर होगा।

उम्र में छूट

उम्र में छूट वर्ग और जेंडर के मुताबिक अलग-अलग दी गई है। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरूषों की उम्र 18 से 27 साल तक हो । इन्हीं वर्ग की महिलाओं की उम्र अधिकतम 28 साल तक होनी चाहिए । अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्ग के पुरुष-महिलाओं की उम्र 18 से 30 साल तक होनी चाहिए। आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) कैंडीडेट्स को पांच साल की छूट दी जाएगी ।

कैंडीडेट्स का सेलेक्शन

उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (Physical Aptitude / Proficiency Test) के आधार पर पूरी की जाएगी ।

ये भी देखें : अफगानिस्तान: भारत चुप क्यों है?

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही होंगे वे लिखित परीक्षा देंगे।

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नपत्र होंगे

लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी, इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे । इसी एग्जाम के आधार पर Physical exam के लिए कैंडीडेट्स का सेलेक्शन होगा । लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए क्वालिफाइंग नेचर की होगी।

ये भी देखें : केवल जन आन्दोलन से प्लास्टिक मुक्ति अधूरी कोशिश होगी!

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (Physical Aptitude / Proficiency Test) परीक्षा भी 100 नंबर की होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story