×

बम्पर नौकरियां: बेरोजगारों के लिए बड़ा ऑफर, यहां ऐसे करें आवेदन

मेट्रों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। मेट्रो के चाहनेवालों के लिए अब मुंबई मेट्रो में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। मुंबई मेट्रो लाखों युवकों के लिए नौकर का तोहफा लेकर आया है। मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरडीए) 01 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2023 11:39 PM IST
बम्पर नौकरियां: बेरोजगारों के लिए बड़ा ऑफर, यहां ऐसे करें आवेदन
X
Bumper job mumbai metro

मुंबई : मेट्रों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। मेट्रो के चाहनेवालों के लिए अब मुंबई मेट्रो में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। मुंबई मेट्रो लाखों युवकों के लिए नौकर का तोहफा लेकर आया है। मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरडीए) 01 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है। होने वाली इन भर्तियों में अलग-अलग पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 07 अक्टूबर 2019 तक का समय है। भर्ती के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें... बारिश से बुरा हाल: 7 शेरों को छोड़ना पड़ा जंगल, पहुंचे शहर

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रथम तिथि- 16 सितंबर, 2019

आवेदन की अंतिम तिथि- 07 अक्टूबर, 2019

पदों का विवरण

ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)- 12 पद

चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर- 06 पद

ट्रैफिक कंट्रोलर- 08 पद

स्टेशन मास्टर- 18 पद

स्टेशन कंट्रोलर- 120 पद

स्टेशन इंजीनियर- 136 पद

जूनियर इंजीनियर (S&T)- 04 पद

नॉन-एक्जीक्यूटिव- 1053 पद

जूनियर इंजीनियर- 30 पद

यह भी देखें... राजस्थान के लोगों को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण देगी राज्य सरकार

सेफ्टी सुपरवाइजर-I- 01 पद

टेक्नीशियन-II- 278 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 07 पद

सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 16 पद

टेक्नीशियन-I- 75 पद

टेक्नीशियन (सिविल)-II- 26 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 03 पद

टेक्नीशियन (सिविल)-I- 09 पद

सेफ्टी सुपरवाइजर-II- 04 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर- 30 पद

Bumper job mumbai metro

यह भी देखें... तमिलनाडु: बैनर गिरने से लड़की की मौत के मामले में AIADMK नेता के खिलाफ FIRसेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 06 पद

टेक्नीशियन (S और T) II- 97 पद

सिक्योरिटी सुपरवाइजर- 04 पद

टेक्नीशियन (E एंड M)I- 05 पद

टेक्नीशियन (E एंड M)II- 11 पद

टेक्नीशियन (S और T) I- 42 पद

हेल्पर- 13 पद

सीनियर सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 18 पद

सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 36 पद

फाइनेंस असिस्टेंट- 02 पद

Bumper job mumbai metro

यह भी देखें... आर्थिक मंदी के चलते लोगों की नौकरियां छिन रही हैं: प्रियंका गांधी

सुपरवाइजर (कस्टमर रिलेशन)- 08 पद

जूनियर इंजीनियर (स्टोर्स)- 08 पद

एचआर असिस्टेंट I- 01 पद

एचआर असिस्टेंट II- 04 पद

कमर्शियल असिस्टेंट- 04 पद

स्टोर सुपरवाइजर- 02 पद

यह भी देखें... फेस पर मत जाना! खतरनाक सीरियल किलर है ये, सिर्फ इस लिए मार देता

शैक्षणिक योग्यता

स्टेशन मास्टर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

स्टेशन कंट्रोलर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

स्टेशन इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

यह भी देखें... इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अरोड़ा आज शाम कांग्रेस में होंगे शामिल

ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा

करें ऐसे आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 अक्टूबर, 2019 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पोस्ट के जरिए अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले भेज सकते हैं।

यह भी देखें... कलायत से निर्दलीय विधायक जय प्रकाश आज शाम कांग्रेस में शामिल होंगे



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story